बेंगलुरू में एक्सीडेंट कम करने की नई पहल: अधिक एक्सीडेंट वाली सड़कों पर व्हीकल्स का स्पीड़ तय, उल्लंघन करने पर होगा FIR

पुलिस ऐसे मामलों को चिंहित करने के लिए कैमरों की मदद लेगी और ड्राइवर्स के खिलाफ केस दर्ज करेगी।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 14, 2024 1:56 PM IST / Updated: May 14 2024, 07:55 PM IST

Bengaluru initiative to decrease road accident: रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए बेंगलुरू में बड़ी पहल की जा रही है। बेंगलुरू के सबसे अधिक एक्सीडेंट वाली सड़कों पर व्हीकल्स की स्पीड निर्धारित की गई है। अब तय स्पीड से अधिक रफ्तार वाली गाड़ियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस ऐसे मामलों को चिंहित करने के लिए कैमरों की मदद लेगी और ड्राइवर्स के खिलाफ केस दर्ज करेगी।

सबसे पहले केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली एलिवेटेड एक्सप्रेसवे

Latest Videos

ट्रैफिक पुलिस की यह पहल सबसे पहले केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक वाली एलिवेटेड एक्सप्रेसवे यानी बेलारी रोड पर लागू होगा। यह रोड, बेंगलुरू की सबसे अधिक एक्सीडेंट वाली जानलेवा सड़कों में एक है। इस रोड पर अधिकतर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अधिक ही चलते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अब इस रोड की अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी है। इससे अधिक स्पीड पर चलने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए हैं।

यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माना

बेंगलुरू ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर एमएन अनुचेथ ने बताया कि केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा रोड पर बढ़ते रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए और यातायात को सुचारू रखने के लिए कुछ नया किया गया है। इस रूट की स्पीड तय की गई है जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और जुर्माना लगेगा। ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए स्पीड ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा है। सीमा से अधिक गाड़ी चलाने वालों पर तेज गति से यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया जाएगा।

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि सिलिकॉन सिटी में लगभग 9 प्रतिशत एक्सीडेंट एयरपोर्ट रोड पर होती हैं। यहां व्हीकल्स 100 की स्पीड से कम चलते ही नहीं हैं। सड़क पर अधिकांश दुर्घटनाएं सुबह 3 बजे से 6 बजे और शाम 7 बजे से 11 बजे के बीच होती हैं जिनमें दोपहिया सवार और पैदल यात्री सबसे अधिक असुरक्षित होते हैं।

यह भी पढ़ें:

कोडरमा में पीएम मोदी ने की रैली: हेलीपैड से लेकर ग्राउंड तक हजारों लोग एक झलक पाने के लिए दौड़े, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता