कोडरमा में पीएम मोदी ने की रैली: हेलीपैड से लेकर ग्राउंड तक हजारों लोग एक झलक पाने के लिए दौड़े, देखें Video

प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगा रहे ये लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। पीएम मोदी भी उनका रास्ता भर हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिखे।

 

PM Modi Koderma rally: लोकसभा चुनाव के लिए बनारस से पर्चा दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड पहुंचे। यहां कोडरमा में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। रैली करने पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में भारी संख्या में लोग हेलीपैड से लेकर रैली ग्राउंड के रास्ते में खड़े और काफिला के साथ दौड़ते दिखे। प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगा रहे ये लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। पीएम मोदी भी उनका रास्ता भर हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिखे।

Latest Videos

कांग्रेस ने नक्सलवाद को दिया बढ़ावा

कोडरमा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका। इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं। ये भाजपा की सरकार है जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। उन्होंने कहा कि मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, टकराना आता है और जब हौसला फौलादी हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लग जाती हैं।

चोरों को चैन की नींद नहीं सोने दूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं। कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है। मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं। मैंने लाल किले से कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। JMM-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है।

सबसे बेहतरीन प्रबंधक महिलाएं होती

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें, हर परिवार की बेहतरीन प्रबंधक होती हैं इसलिए ये देश उनके इस कौशल के सदुपयोग के बिना विकसित नहीं हो सकता। तभी मोदी माताओं-बहनों की सुविधा और समृद्धि के लिए हर योजना बना रहा है। मैंने गरीबी देखी है और जो तकलीफें मैंने झेली हैं, मैं उन तकलीफों से देश के गरीबों को मुक्त कराना चाहता हूं। इसलिए मोदी का मंत्र है- वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, मोदी ने उन्हें पूजा है।

उन्होंने कहा कि मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं न ही किसी शाही परिवार में पैदा हुआ हूं और न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान तक बने हैं, मेरे घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा है। मैं एक गरीब मां का बेटा हूं। मैं चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं और आपने यहां पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से छह साल तक बैन लगाने के लिए याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, कहा-आयोग के पास जाइए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह