
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 33 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। यहां एक लाख से अधिक लोग RCB (Royal Challengers Bangalore) के आईपीएल 2025 जीतने का जश्न मनाने जुटे थे।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हादसे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हुए हैं। सीएम ने कहा, "विजय उत्सव के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। सरकार घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी। यह हादसा नहीं होना चाहिए था। सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है।"
सिद्धारमैया ने कहा, "चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35 हजार लोगों की है। यहां 3 लाख लोग आ गए थे। भीड़ अधिक होने के चलते भगदड़ मची। क्रिकेट संघ और सरकार का आयोजन था। भगदड़ का बचाव नहीं किया जा सकता। महाकुंभ मेला में भी भगदड़ मची थी।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.