बेंगलुरु में बनेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानें क्या होगी स्पीड और फीचर्स

भारत की पहली बुलेट ट्रेन बेंगलुरु में बनकर तैयार होगी और 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। बीईएमएल द्वारा निर्मित इस ट्रेन का ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर किया जाएगा। 2026 तक यह बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी।

बेंगलुरु. भारत की पहली बुलेट ट्रेन बेंगलुरु में तैयार होगी। 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम इस बुलेट ट्रेन का निर्माण बेंगलुरु स्थित बीईएमएल द्वारा किया गया है। अधिकतम 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 250 किमी प्रति घंटे की सामान्य रफ्तार वाली यह ट्रेन न केवल भारत की पहली बुलेट ट्रेन होगी, बल्कि स्वदेशी रूप से विकसित हाई-स्पीड ट्रेन होने का गौरव भी हासिल करेगी।

जापान में 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को भारत में भी शुरू करने की योजना केंद्र सरकार पहले ही बना चुकी थी। लेकिन जापानी कंपनियों द्वारा अधिक कीमत वसूलने के कारण इस योजना को रद्द कर दिया गया। इसलिए भारत सरकार ने स्थानीय स्तर पर बुलेट ट्रेन बनाने का फैसला किया। इसके लिए 5 सितंबर को टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख थी। पहले चरण में 2 ट्रेनों का निर्माण कर उनका ट्रायल करने की योजना होने के कारण कई कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने से ही इनकार कर दिया। सिर्फ 2 ट्रेनों के निर्माण की लागत अधिक होने के कारण कई कंपनियां बिना टेंडर बुलाए ही प्रोजेक्ट से पीछे हट गईं।

Latest Videos

 

बीईएमएल ने अकेले ही बोली लगाई थी। किसी अन्य प्रतिस्पर्धी के न होने के कारण अब बीईएमएल का टेंडर फाइनल हो गया है। बीईएमएल में अत्याधुनिक कार्बोडिंग बिल्डिंग एक्सपर्ट और मेधा प्रोपल्शन सिस्टम अब इस हाई-स्पीड ट्रेन के निर्माण की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी मॉडल पर वंदे भारत ट्रेन का इंजन बनाया गया है। वंदे भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अब इसका उन्नत और उन्नत प्रोपल्शन इंजन बुलेट ट्रेन में काम करेगा।

बीईएमएल और मेधा मिलकर भारत की पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण करेंगे। यूरोपीय इंजीनियरों सहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों की मदद से इस बुलेट ट्रेन के निर्माण की तैयारी चल रही है। इस ट्रेन के कोच में 2 प्लस 2 और 3 प्लस 3 सीटिंग अरेंजमेंट होगा। इनमें 3 प्लस 2 सीटिंग वाले 7 कोच और 2 प्लस 2 सीटिंग वाला एक कोच सहित कुल 174 सीटों की क्षमता होगी। 

बेंगलुरु स्थित बीईएमएल यूनिट में इस ट्रेन का निर्माण और प्रायोगिक परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद यह बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलेगी। भारत में रेल पटरियों को हाई-स्पीड ट्रेन चलाने लायक बनाने के लिए अपग्रेड करने का काम चल रहा है। 

बीईएमएल को 2.5 साल का समय दिया गया है। इतने कम समय में बेहतरीन क्वालिटी की बुलेट ट्रेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 2026 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna