बेंगलुरू के ट्रैफिक जाम में फंसने वालों के लिए गुड न्यूज, ट्रवेल टाइम में 50% की कमी

बेंगलुरू में जाम की समस्या से शहर बेहद बुरी तरह से जूझ रहा है। जाम की समस्या की वजह से तमाम बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के कामकाज प्रभावित हो रहे। इस जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यातायात के नवनियुक्त स्पेशल कमिश्नर डॉ.एमए सलीम ने कई उपायों को लागू किया है।

Bengaluru traffic at peak hours: जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे बेंगलुरू शहर के लिए एक अच्छी खबर है। टेक सिटी में पिछले दस दिनों में सुबह के पीक आवर्स के दौरान जाम से 50 प्रतिशत निजात मिली है। यानी बेंगलुरू में जाम में फंसने की वजह से लोगों का जो समय बर्बाद होता था उसमें आधी कमी हुई है। जिसकी वजह से ट्रेवेल टाइम में पचास प्रतिशत की कमी आई है। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में सुबह के पीक आवर्स के दौरान शहर के नौ प्रमुख ट्रैफिक कॉरिडोर में यात्रा का समय लगभग 50 प्रतिशत कम हो गया है।

यातायात के नए स्पेशल कमिश्नर ने की कड़ाई

Latest Videos

बेंगलुरू में जाम की समस्या से शहर बेहद बुरी तरह से जूझ रहा है। जाम की समस्या की वजह से तमाम बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के कामकाज प्रभावित हो रहे। इस जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यातायात के नवनियुक्त स्पेशल कमिश्नर डॉ.एमए सलीम ने कई उपायों को लागू किया है। डॉ.सलीम ने अधिकारियों से नियमों को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया है। अब ट्रैफिक विभाग के आंकड़े इन उपायों के परिणाम बता रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शहर के व्यस्त जंक्शनों पर ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, हर एक छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान दिया जा रहा है।

नौ कॉरिडोर पर स्पेशल फोकस

शहर के नौ कॉरिडोर को सबसे पहले चिंहित किया गया जो जाम से सबसे अधिक प्रभावित रहे हैं। ये सभी अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अपने रिसर्च में पाया कि सिल्क बोर्ड और गोरगुंटेपल्या सहित 8 प्रमुख जंक्शनों पर 49 ऐसे कामों को चिंहित किया जो लंबित हैं। यही नहीं यहां की प्रमुख समस्याओं जैसे जलभराव, कंस्ट्रक्शन सामानों की डंपिंग, खराब फुटपाथ, सड़कों के अधूरे निर्माण कार्य को भी चिंहित किया गया। 

अधिकतम निजात मिले इसके लिए कर रहे यह काम

यातायात पुलिस के स्पेशल कमिश्नर डॉ.एमए सलीम ने बताया कि यातायात को आसान बनाने के लिए कई जंक्शनों पर पब्लिक वर्क्स को जल्द से जल्द पूरा कराने की जरूरत है। पब्लिक वर्क्स को पूरा कराने के लिए उनका विभाग संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि जल्द से जल्द स्थितियों में बदलाव आ सके। उन्होंने बताया कि मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट करना एक मुश्किल काम है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद

सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर को बरी किए जाने के 15 महीने बाद HC पहुंची पुलिस, कहा-देरी के लिए माफी योर ऑनर

Digi Yatra App: इन 3 एयरपोर्ट पर अब नहीं दिखाना होगा डॉक्यूमेंट, चेहरे से स्कैन हो जाएगी पूरी कुंडली

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna