बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी: क्या 14 अगस्त को होगा वर्क फ्रॉम होम?

Published : Aug 14, 2024, 09:26 AM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 09:54 AM IST
Bengaluru, Bengaluru Traffic

सार

बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका के चलते ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड के आसपास की कंपनियों को 14 अगस्त को वर्क फ्रॉम होम लागू करने की सलाह दी है। यह कदम कर्मचारियों की सुरक्षा और यातायात की समस्याओं से बचने के लिए उठाया गया है।

नेशनल न्यूज। बेंगलुरु में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शहर की ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड के आसपास स्थित कंपनियों के लिए खास एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी कंपनियों से भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए 14 अगस्त के लिए वर्क फ्रॉम होम की प्रक्रिया लागू करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि बारिश में कर्मचारियों के फंसने की समस्या से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

ओआरआर कंपनीज एसोसिएशन को लेटर
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन को पूरे सप्ताह हो रही बारिश के देखते हुए एक पत्र भेजा गया है। इसमें बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एमएन अनुचेथ ने कहा है कि इस सप्ताह भारी बारिश के साथ 14 अगस्त को हैवी ट्रैफिक होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दें तो बेहतर होगा। 

पढ़ें केरल में एक बार फिर होगी भारी बारिश, 5 जिलों में जारी हो गया येलो अलर्ट

वर्क फ्रॉम होम से ट्रैफिक लोड कम होगा
लेटर में कहा गया है कि कंपनियों के वर्क फ्रॉम होम अप्लाई करने से आउटर रिंग रोड की तरफ ट्रैफिक लोड काफी कम होगा। बारिश के बीच लंबे जाम और समस्या से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। बारिश में जाम के कारण अक्सर लोग घंटों सड़कों पर ही फंसे रह जाते हैं। कंपनियों के कॉपरेशन से यातायात में सुविधा होगी।  

14 अगस्त को इसलिए लग सकता है जाम
15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व होने के चलते देश भर में सभ दफ्तरों, स्कूलों में अवकाश रहेगा। फिर एक दिन के बाद शनिवार और रविवार को भी कई दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बहुत से लोग वीकेंड में बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं। इस वजह से 14 अगस्त को रोड पर ट्रैफिक अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

PREV

Recommended Stories

केंद्र का कड़ा फैसला: आखिर इंडिगो की 115 फ्लाइट्स क्यों हटा दी गईं? वजह चौंकाने वाली
NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?