बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी: क्या 14 अगस्त को होगा वर्क फ्रॉम होम?

बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका के चलते ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड के आसपास की कंपनियों को 14 अगस्त को वर्क फ्रॉम होम लागू करने की सलाह दी है। यह कदम कर्मचारियों की सुरक्षा और यातायात की समस्याओं से बचने के लिए उठाया गया है।

नेशनल न्यूज। बेंगलुरु में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शहर की ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड के आसपास स्थित कंपनियों के लिए खास एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी कंपनियों से भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए 14 अगस्त के लिए वर्क फ्रॉम होम की प्रक्रिया लागू करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि बारिश में कर्मचारियों के फंसने की समस्या से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

ओआरआर कंपनीज एसोसिएशन को लेटर
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन को पूरे सप्ताह हो रही बारिश के देखते हुए एक पत्र भेजा गया है। इसमें बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एमएन अनुचेथ ने कहा है कि इस सप्ताह भारी बारिश के साथ 14 अगस्त को हैवी ट्रैफिक होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दें तो बेहतर होगा। 

Latest Videos

पढ़ें केरल में एक बार फिर होगी भारी बारिश, 5 जिलों में जारी हो गया येलो अलर्ट

वर्क फ्रॉम होम से ट्रैफिक लोड कम होगा
लेटर में कहा गया है कि कंपनियों के वर्क फ्रॉम होम अप्लाई करने से आउटर रिंग रोड की तरफ ट्रैफिक लोड काफी कम होगा। बारिश के बीच लंबे जाम और समस्या से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। बारिश में जाम के कारण अक्सर लोग घंटों सड़कों पर ही फंसे रह जाते हैं। कंपनियों के कॉपरेशन से यातायात में सुविधा होगी।  

14 अगस्त को इसलिए लग सकता है जाम
15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व होने के चलते देश भर में सभ दफ्तरों, स्कूलों में अवकाश रहेगा। फिर एक दिन के बाद शनिवार और रविवार को भी कई दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बहुत से लोग वीकेंड में बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं। इस वजह से 14 अगस्त को रोड पर ट्रैफिक अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi