Bengaluru Traffic Police. बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचाव और निगरानी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की योजना बनाई है। बेंगलुरू के हेब्बल जंक्शन पर इसका ट्रायल किया गया है। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस की योजना है कि इस तरह से ड्रोन कैमरे का परीक्षण मराठाहल्ली जंक्शन पर भी किया जाएगा। बेंगलुरू में ऐसे करीब करीब 8 बॉटलनेक्स हैं, जहां अक्सर जाम लगता है, लेकिन अब इन जगहों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।
क्या है बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस का प्लान
बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस अब कैमरे से लैस ड्रोन्स का इस्तेमाल करेगी। यह ड्रोन कैमरे शहर के 8 स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां पर अक्सर भीषण जाम लगता रहता है। यह ड्रोन कैमरे हेब्बल, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, इब्बालुर, मराठाहल्ली, केआर पुरम, गोरागुंटेपल्या, सरक्की और बनासनकारी बस स्टैंड जैसे स्थानों पर लगाए जाएंगे। इन 8 जगहों पर भी अक्सर जाम लगने की शिकायतें मिलती हैं। इसका ट्रायल मंगलवार को हेब्बल जंक्शन से किया गया और अगली ट्रायल मराठाहल्ली जंक्शन पर किया जाएगा। इसके बाद बाकी के स्थानों पर भी ड्रोन कैमरे इंस्टाल किए जाएंगे। यह बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस का काम आसान कर देगा।
बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने दो ड्रोन कैमरे लगाए
फिलहाल बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने दो स्थानों पर ड्रोन कैमरे लगा दिए और मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। अब इनका इस्तेमाल करने और मॉनिटरिंग में फैमिलियर होने के बाद बाकी के स्थानों पर भी ड्रोन कैमरे फिट कर दिए जाएंगे। ड्रोन कैमरों से यह सुविधा होगी वह जाम लगने वाले स्थानों का एरियल व्यू देगा, जिससे यह तुरंत पता चल जाएगा कि आखिर जाम की वजह क्या है। पहले यह पता नहीं चल पाता था कि जाम का कारण क्या है लेकिन एरियल फोटोग्राफ्स और वीडियो से पूरी जानकारी मिल जाएगी। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि गाड़ियों की ब्रेकडाउन या दुर्घटना की जानकारी भी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.