बेंगलुरु में हर रोज होगी बारिश, मौसम डॉपलर रडार से रखी जाएगी नजर, क्या है ये

बेंगलुरु में सप्ताह भर तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है। ऐसे में यहां बारिश की स्थिति का पता लगाने और शहर में हालात का नियंत्रण बनाए रखने के लिए मौसम डॉपलर रडार लगाया गया है। इसके जरिए हालात पर नियंत्रण कर सकेंगे। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 23, 2024 4:41 AM IST / Updated: Jul 23 2024, 03:10 PM IST

 नेशनल डेस्क। बारिश के इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है। आईएमडी के फोरकास्ट के मुताबिक इस सप्ताह बेंगलुरु में सप्ताह भर रोजाना बारिश होगी। ऐसे में यहां पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से यहां मौसम डॉपलर रडार भी स्थापित कर दिया गया है। जानें क्या है ये मौसम डॉपलर रडार और कैसे यह शहरवासियों के लिए लाभदायक होगा।  

गार्डन सिटी बेंगलुरु में नॉनस्टॉप बारिश के ऐलान के बाद गर्मी से भले राहत मिल जाए लेकिन जगह-जगह जलजमाव से शहर में हालात बेकाबू भी हो सकते हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को हल्की बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई थी। 

Latest Videos

पढ़ें छत्तीसगढ़ में बारिश से तबाही: 70 गांव टापू बने, सड़कें बनी नदियां-पुल टूटने लगे

स्थापित किया जाएगा मौसम डॉपलर रडार
बेंगलुरु मेें हर रोज बारिश होने के पूर्वानुमान के बाद केंद्र सरकार ने दशकों बाद शहर में मौसम डॉपलर रडार लगाने की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है। रडार लगने के बाद बारिश को लेकर शहर को सटीक अनुमान लगता रहेगा जिससे कभी हालात बिगड़ने की स्थिति में पहले से सारे इंतजाम किए जा सकेंगे। शहर में बारिश से होने वाली गंभीर स्थिति का पहले से ही अनुमान लगने पर लोग खुद ही अलर्ट हो जाएंगे और स्थिति बदतर नहीं होगी।

केंद्र सरकार ने डॉपलर मौसम रडार को दी मंजूरी
केंद्र सरकार की ओर से बेंगलुरु में डॉपलर मौसम रडार की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। डॉपलर मौसम रडार बारिश और मौसम के बारे में सटीक और समय पर मौसम के बारे में पूरी जानकारी देता है। इससे भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात आने से पहली ही प्रशासन की ओऱ से स्थिति के नियंत्रण के लेकर तैयारी की जा सकती है। इससे शहर को आर्थिक नुकसान कम होने के साथ ही शहर की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। 

रडार सिस्टम लगाने के लिए साइट का सेलेक्शन
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के मुताबिक मौसम डॉपलर रडार लगाने के लिए एक साइट की पहचान कर ली गई है। वह स्थान हासिल करने के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा चल रही है। हांलाकि बेंगलुरु में आईएमडी अधिकारियों ने अभी सटीक स्थान की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने तीन जगहों का दौरा किया है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
'सबसे बड़े आतंकी Rahul Gandhi' केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर मचा बवाल
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |