INS Brahmaputra बुरी तरह हुआ डैमेज, आग की वजह से हुआ हादसा

भारतीय नौसेना के जहाज ब्रह्मपुत्र पर आग लग गई, जब वह ND (Mbi) में मरम्मत के लिए जा रहा था।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 22, 2024 2:25 PM IST / Updated: Jul 22 2024, 09:26 PM IST

INS Brahmaputra damage in Fire: आईएनएस ब्रह्मपुत्र आग की वजह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। नाविक भी लापता है। मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के दौर से गुजर रहे इंडियन नेवी के युद्धपोत में आग लग गई। नौसेना ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि एक जूनियर नाविक लापता है। रेस्क्यू टीम उसका तलाश कर रही है। अन्य सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह आग 21 जुलाई की शाम को लगी और 22 जुलाई को उस पर काबू पाया जा सका। नेवी ने इस एक्सीडेंट के जांच का आदेश दे दिया है।

आईएनएस ब्रह्मपुत्र में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिप का एक हिस्सा बुरी तरह से डैमेज होकर एक तरफ झुक गया है। अपने आधिकारिक बयान में नौसेना ने बताया कि दोपहर में जहाज एक तरफ झुकना शुरू हो गया था। इंजीनियरिंग एक्सपर्ट टीम ने काफी कोशिशें की लेकिन उसे सीधा नहीं किया जा सका। जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता चला गया है और अभी एक तरफ टिका हुआ है।

Latest Videos

स्वदेशी आईएनएस ब्रह्मपुत्र की जानिए क्या है खासियत?

आईएनएस ब्रह्मपुत्र स्वदेशी तरीके से निर्मित 'ब्रह्मपुत्र' श्रेणी मिसाइल फ्रिगेट में से पहला है। इसको अप्रैल 2000 में इंडियन नेवी में कमीशन्ड किया गया था। इस युद्धपोत पर 40 अधिकारियों के अलावा 330 नाविकों की टीम भी ऑनबोर्ड थी।

INS ब्रह्मपुत्र में मध्यम दूरी, नजदीकी दूरी और विमान भेदी तोपें लगे हैं। इसके अलावा सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और टारपीडो लांचर लगे हैं। यह समुद्री युद्ध को कवर करने के लिए सभी तरह के सेंसर से लैस है। यह सीकिंग और चेतक हेलीकॉप्टर्स को भी ऑपरेट करने में सक्षम है।

आईएनएस ब्रह्मपुत्र का डिस्प्लेसमेंट 5,300 टन है। इसकी लंबाई 125 मीटर और चौड़ाई 14.4 मीटर है। यह 27 नॉट से अधिक स्पीड से चलने में सक्षम हैं। ब्रह्मपुत्र नेवी की सबसे तेज और शक्तिशाली युद्धपोत जहाज है।

यह भी पढ़ें:

7वां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी निर्मला, जानें किसने दिया सबसे बड़ा-छोटा भाषण

Share this article
click me!

Latest Videos

चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News