कर्नाटक सरकार का आदेश, धोती पहनने वालों को मॉल-होटल में रोका तो होगा बंद

बेंगलुरू मॉल में धोती पहनने पर एंट्री नहीं मिलने पर देशभर में आलोचना हो रही है। कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई करते हुए मॉल को बंद करने के साथ सभी के लिए एक कॉमन गाइडलाइन भी बनाई है।

 

Dhoti controversy: कर्नाटक के बेंगलुरू मॉल में धोती पहने एक व्यक्ति को एंट्री देने से इनकार करने का मामला देशव्यापी होने के बाद राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। विवाद सामने आने के बाद बेंगलुरू मॉल को सील कर दिया गया। अब, सिद्धारमैया सरकार ने सभी मॉल, होटल्स या अन्य प्रतिष्ठानों को गाइडलाइन जारी कर चेतावनी दी है। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने गाइडलाइन बनाई है ताकि भविष्य में पारंपरिक पोशाक पहनने वालों को किसी जगह शर्मिंदगी या असुविधा का सामना न करना पड़े।

सरकार ने बेंगलुरू मॉल पर कार्रवाई करने के साथ सबके लिए गाइडलाइन की जारी

Latest Videos

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि धोती विवाद सामने आने के बाद सरकार ने तय किया कि एक कॉमन गाइडलाइन जारी की जाए ताकि हमारे पारंपरिक पोशाक वालों को कहीं कोई असुविधा न हो। किसी भी बड़ी या छोटी जगह या मॉल या कहीं भी धोती पहनने वालों या किसी ऐसे पोशाक वालों को एंट्री से रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि धोती हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। हमने इसके संरक्षण के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। हालांकि, धोती विवाद के आरोपी जीटी वर्ल्ड मॉल पर कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन एक कॉमन गाइडलाइन जरूरी है।

बीबीएमपी ने की जीटी वर्ल्ड मॉल के खिलाफ कार्रवाई

धोती विवाद के बाद बीबीएमपी ने मगदी रोड स्थित जीटी वर्ल्ड मॉल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बकाया प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने के आरोप में पूरे कैंपस को सील कर दिया। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारियों ने बताया कि GT वर्ल्ड मॉल पर 1.78 करोड़ रुपये बकाया था। महानगर पालिका के जोनल कमिश्नर विनोद प्रिया ने बताया कि डिमांड नोटिस जारी करने के बाद भी मॉल ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दिया। टैक्स बकाया होने पर मॉल को सील कर दिया गया।

दरअसल, जीटी वर्ल्ड मॉल बीते दिनों विवाद के केंद्र में आ गया जब एक व्यक्ति अपने पारंपरिक ड्रेस धोती या पंचे में अपने परिवार के साथ मॉल में एंट्री करने जा रहे थे। गार्ड ने धोती पहने होने की वजह से एंट्री नहीं होने दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी आलोचना होने लगी। सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए मॉल को सील करवा दिया। हालांकि, बाद में मॉल के मैनेजमेंट ने माफी मांगी।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार में बने नीति आयोग ने खत्म कर दिया था स्पेशल स्टेटस, जानिए पूरा इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार