Bengaluru Hotel Gangrape: डिनर के लिए युवती को होटल में ले गए, छत पर चार युवकों ने किया गैंगरेप

Published : Feb 21, 2025, 07:15 PM ISTUpdated : Feb 21, 2025, 07:35 PM IST
 girls gangrape

सार

बेंगलुरु के कोरमंगला में होटल की छत पर महिला से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कर ली है, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद। 

Woman Gangraped in Hotel: बेंगलुरु के कोरमंगला (Koramangala) इलाके में एक 33 वर्षीय महिला के साथ होटल की छत पर गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। राज्य की राजधानी में हुई इस घटना के बाद महिला सुरक्षा (Women Safety in Bengaluru) को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कैसे हुई वारदात?

बताया जा रहा है कि युवती जिसके साथ गैंगरेप किया गया, वह,इवेंट्स में कैटरिंग सर्विस (Catering Service) का काम करती है। गुरुवार रात ज्योति निवास कॉलेज जंक्शन (Jyothi Nivas College Junction) पर कहीं जाने का इंतजार कर रही थी। तभी चार युवक वहां आए और उससे बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान, आरोपियों ने उसे डिनर के बहाने होटल ले गए। यहां होटल की छत पर युवती को ले जाकर युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

डराकर किया रिहा, फिर पुलिस में शिकायत

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे धमकाया कि वह किसी को कुछ न बताए और सुबह 6 बजे छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद, उसने अपने पति को पूरी घटना बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

तीन गिरफ्तार, चौथा फरार

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी किसी अन्य राज्य से आए हुए हैं और बेंगलुरु के होटलों में काम करते हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Commissioner, East) रामेश बानोत (Ramesh Banoth) ने कहा: शिकायत के आधार पर कोरमंगला पुलिस स्टेशन (Koramangala Police Station) में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 70 (गैंगरेप) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:

काश पटेल की FBI निदेशक नियुक्ति पर 'बॉलीवुड' स्टाइल में बधाई, ट्रंप के सहयोगी ने शेयर किया रणवीर सिंह का वीडियो

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग