
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhabanipur assembly by-election) के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी। सोमवार को चुनाव प्रचार थमने के साथ ही तृणमूल कांग्रेस भाजपा डोर-टू-डो प्रचार में जुट गई है। भाजपा अधिक से अधिक मतदान की दिशा में लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगी है। इसी के तहत भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में घर-घर जाकर 40 हजार अंतर्देशीय पत्र(inland letters) भेजे जा रहे हैं। इस आइडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री (शिक्षा) डॉ. सुभाष सरकार की निर्देशन में काम हो रहा है।
सोमवार को भाजपा सांसद पर हुआ था हमला
सोमवार को प्रियंका टिबरेवाल के लिए प्रचार करने पहुंचे भाजपा सांसद दिलीप घोष(MP Dilip Ghosh) पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था। उपद्रवियों ने पुलिसवालों को भी पीटा था। दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी ने हवा में रिवाल्वर लहराकर उनकी जान बचाई। यहां से ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि अगर वे चुनाव हारती हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें
नवंबर तक विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी
ममता को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन को कैंडिडेट्स बनाया गया है। रिजल्ट 3 अक्टूबर को आएगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.