उत्तराखंड में भगवान बौखनाग का बनेगा भव्य मंदिर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है।

Bhagwan Baukh Naag Mandir: उत्तराखंड में भगवान बौखनाग मंदिर का भव्य मंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवाना बौखनाग मंदिर के निर्माण का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। बौखनाग भगवान का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान बौखनाग मंदिर के निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

Latest Videos

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों को अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी। सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी। परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वाहन करेगी।

सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया

उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। 17 दिनों की अथक मेहनत और हिम्मत हौसला कायम रखते हुए रेस्क्यू टीम ने सभी 41 फंसे मजदूरों को बाहर निकाल ही लिया है। रेस्क्यू टीम ने विजय नामक श्रमिक को सबसे पहले बाहर लाया। इसके बाद धीरे-धीरे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। टनल में ही टेंपरेरी मेडिकल कैंप में हेल्थ चेकअप के बाद स्टैंडबॉय मोड में रखे गए एंबुलेंस से मजदूरों को अस्पताल भेज दिया गया है। और इसी के साथ सिल्कयारा टनल मिशन भी सफलता के साथ खत्म हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम