देशभर में सस्ते दामों पर 'भारत आटा' बेचेगी केंद्र सरकार, इस रेट पर मिलेगा सस्ता आटा

Published : Nov 06, 2023, 09:58 PM IST
Bharat Atta

सार

केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया भारत आटा, 27.50 रुपये प्रति किलो की रेट पर उपलब्ध होगा। यह आटा 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। 

Bharat Atta Price: देश के लोगों को सस्ती कीमत पर केंद्र सरकार आटा उपलब्ध कराएगी। भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में सरकार आटा बेचने की योजना लांच की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में आटा बेचने के लिए वाहनों को रवाना किया। मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सस्ता आटा के बारे में पूरी जानकारी दी।

कितने रुपये किलो में मिलेगा भारत आटा

केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया भारत आटा, 27.50 रुपये प्रति किलो की रेट पर उपलब्ध होगा। यह आटा 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा।

पूरे देश में 2 हजार आउटलेट

देशभर में 2 हजार आउटलेट से भारत आटा को बेचा जाएगा। भारत आटा को, नेफेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सफल, मदर डेयरी और अन्य कोआपरेटिव सोसाइटी से बेचा जाएगा।

भारत आटा के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवंटित

भारत आटा की बिक्री के लिए मोबाइल वैन को रवाना करने के बाद पीयूष गोयल ने बताया कि सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं को आवंटित किया गया है। इस गेहूं को विभिन्न सहकारी एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में आटा की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलो है।

सरकार सस्ता प्याज भी बेच रही

देश में प्याज की बढ़ी कीमतों के बाद मचे हाहाकार के बीच सरकार फिलहाल 25 रुपये किलो प्याज बेच रही है। एनसीसीएफ और नेफेड अपने स्टोर्स से यह प्याज बेच रही है। NCCF के अनुसार वह 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सब्सिडाइज्ड रेट पर प्याज बेच रही है। नेफेड ने बताया कि वह 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर्स पर प्याज बेच रही। यही नहीं सरकार दाल भी 60 रुपये किलो के भाव से उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल को मिला टीवी इंडस्ट्री का साथ, जानिए दीवाली को खास बनाने के लिए क्या हो रहा प्रयास

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला