Bharat Biotech विकसित कर रहा Nasal Vaccine, जानें कैसे करता है काम

भारत में नेजल वैक्सीन के विकास पर भारत बायोटेक काम कर रहा है। यह अभी क्लिनिकल ट्रायल में है। बीते दिनों भारत बायोटेक ने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए DCGI को फेज 3 क्लीनिकल ट्रायल का आवेदन दिया है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार शाम को अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही भारत में कोरोना के नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) का इस्तेमाल शुरू होगा। दरअसल, नेजल वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने से बच्चों के टीकाकरण में सुविधा मिलेगी। अभी कोरोना का टीका लगाने के लिए इंजेक्शन दिया जाता है। इंजेक्शन से बहुत से लोग डरते हैं। बच्चों को इसके लिए तैयार करना आसान नहीं होता। इसकी तुलना में नेजल वैक्सीन का इस्तेमाल आसान है।

भारत में नेजल वैक्सीन के विकास पर भारत बायोटेक द्वारा काम किया जा रहा है। यह अभी क्लिनिकल ट्रायल में है। बीते दिनों भारत बायोटेक ने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन (Intranasal Vaccine) की बूस्टर डोज के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को फेज 3 क्लीनिकल ट्रायल का आवेदन दिया है। देश में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नेजल वैक्सीन के निर्माण पर काम तेज कर दिया गया है।

Latest Videos

श्वसन तंत्र में इम्युनिटी बनाएगा नेजल वैक्सीन
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसान के श्वसन तंत्र में होता है। वायरस नाक के अंदरुनी हिस्से और फेफड़े में फैलता है। वायरस के गंभीर संक्रमण के मामलों में फेफड़े इस कदर खराब हो जाते हैं कि मरीज की जान चली जाती है। इंजेक्शन के माध्यम से कोरोना का टीका दिए जाने पर उसमें मौजूद तत्व खून के माध्यम से पूरे शरीर में फैलते हैं और शरीर का इम्यून सिस्टम कोरोना के हमले के खिलाफ तैयार होता है। 

नेजल वैक्सीन दिए जाने पर टीका के सीधे नाक के अंदरुनी हिस्से में पहुंचेगा। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इम्युनोलॉजिस्ट जोस ऑर्दोवास मॉनटेन्स के अनुसार वायरस के खिलाफ लड़ाई मजबूत बनाने के लिए टीका वहीं लगाना होगा जहां से वायरस शरीर में प्रवेश कर रहा है। टीका सीधे नाक से दिया जाए तो नाक, श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से के साथ फेफड़ों में मजबूत इम्युनिटी बनेगी। इसके साथ ही एंटीबॉडीज और टी-कोशिकाएं भी अपना काम करेंगी। वायरस जब नाक से प्रवेश करेगा तभी नाक में मौजूद प्रतिरोधक तंत्र उसे निष्क्रिय कर देगा।

 

ये भी पढ़ें
 

PM Modi के भाषण की खास बातें, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी 'Precaution Dose', जल्द शुरू होगा नेजल वैक्सीन

12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी Covaxin Vaccine, DCGI ने दी मंजूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat