सार

10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगेगा। 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के युवाओं को कोरोना का टीका मिलेगा।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को देश को संबोधित किया। उन्होंने 15-18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया जाए। दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत पहले ही वैक्सीन निर्माण पर काम कर दिया था। हमारे तैयारियों का ही नतीजा रहा है कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से वैक्सीन देना शुरू कर दिया। पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें।

PM के भाषण की खास बातें

  • 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के युवाओं को कोरोना का टीका मिलेगा।
  • 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक (Precaution Dose) लगेगा।
  • 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के उनके डॉक्टर की सलाह पर Precaution Dose मिलेगा।
  • एहतियाती खुराक से हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का विश्वास मजबूत होगा।
  • जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा।
  • ओमिक्रॉन पर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमें सतर्क रहना है।
  • मास्क का उपयोग करें और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद धोना हमें भूलना नहीं है।
  • कोरोना की लहर से निपटने के लिए देश तैयार है। 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड और 90 हजार बेड बच्चों के लिए हैं।
  • 3000 ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को दवाओं का बफर स्टॉक तैयार करने में मदद दी जा रही है।
  • 141 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है। 61% व्यस्क को दोनों डोज लग चुकी है। 90% व्यस्कों को पहली डोज लग चुकी है।


ये भी पढ़ें

गुरुपर्व समारोह में बोले मोदी-'गुरु तेज बहादुर ने सिखाया कि आतंक और मजहबी कट्टरता से देश कैसे लड़ता है'

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा-फिर लाएंगे नए कृषि कानून, 'कुछ लोगों' की वजह से वापस किए गए थे Three farm Laws

omicron Update : USA ने कैंसल कीं 3800 फ्लाइट्स, दुबई से मुंबई आने वालों को रहना होगा 7 दिन क्वारेंटाइन