कोरोना का टीका लेने के लिए नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, पाने को करना होगा यह काम

भारत सरकार ने कोरोना के नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को मंजूरी दे दी है। इसे भारत बायोटेक ने बनाया है। वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगाया जा सकता है। यह पहले प्राइवेट क्लिनिक में मिलेगा। 

नई दिल्ली। कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाने के लिए इंजेक्शन लेने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। अगर कोई इंजेक्शन नहीं लगवाना चाहता है तो नेजल वैक्सीन ले सकता है। भारत सरकार ने भारत बायोटेक द्वारा बनाए गए नेजल वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। यह टीका लगवाने के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बूस्टर डोज के रूप में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। यह वैक्सीन निजी केंद्रों में उपलब्ध होगी। इसे शुक्रवार शाम से CoWIN पर पेश किया जाएगा। नेजल वैक्सीन आने से भारत में तीसरी या एहतियाती खुराक के लिए लोगों के पास एक और विकल्प मिल गया है। भारत बायोटेक द्वारा Covaxin भी बनाया जाता है। 

Latest Videos

वयस्कों को लगाया जा सकता है नेजल वैक्सीन 
भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा सकता है। वैक्सीन की कीमत जल्द ही तय की जाएगी। वर्तमान में भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी स्पुतिंक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के कॉर्बेवैक्स कोविन पोर्टल में लिस्टेड हैं। विज्ञान मंत्रालय ने भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को 'भारत द्वारा विकसित COVID के लिए दुनिया का पहला इंट्रा-नेजल वैक्सीन' के रूप में मान्यता दी है। वैक्सीन वाशिंगटन यूनिवर्सिटी सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें- खतरा नहीं, पर Alert रहें: जानिए चीन में हाहाकार मचाने वाला Omicron variant BF.7 भारतीयों में क्यों बेअसर होगा?

iNCOVACC है नेजल वैक्सीन का नाम
भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। यह नाक के जरिए इंसान के शरीर में पहुंचता है। इससे कोरोना का संक्रमण और फैलाव दोनों रुकता है। इसके लिए हेल्थ वर्कर को खास ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं होती। इस वैक्सीन का प्रोडक्शन और स्टोरेज आसाना है। इसके चलते वैक्सीन बर्बाद होने की समस्या का समाधान होगा। इंजेक्शन से डरने वाले लोगों के लिए यह टीका राहत देगा।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में पड़े ड्रैगन की मदद के लिए आगे आया भारत, कहा- बुखार की दवाएं देने को हैं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News