तमिलनाडु BJP वाइस प्रेसिडेंट शशिकला के घर पर तोड़फोड़, आरोप-DMK मिनिस्टर गीता जीवन के खिलाफ बोलने का नतीजा

तमिलनाडु भाजपा उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा रामास्वामी के घर और वाहन में उपद्रवियों द्वाा तोड़फोड़ का चौंकाने मामला सामने आया है। भाजपा ने इस हमले में सत्तारूढ़ पार्टी DMK की भूमिका होने का आरोप लगाया है। शशिकला के घर और वाहन पर बुधवार को हमला किया गया था।

थूथुकुडी(Thoothukudi). तमिलनाडु भाजपा उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा रामास्वामी के घर और वाहन में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ का चौंकाने मामला सामने आया है। भाजपा ने इस हमले में सत्तारूढ़ पार्टी DMK की भूमिका होने का आरोप लगाया है। शशिकला के घर और वाहन पर बुधवार को हमला किया गया था। मामला बीजेपी स्टेट चीफ के. अन्नमलाई पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री गीता जीवन की टिप्पणी से जुड़ा है। गीता की टिप्पणी पर शशिकला ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। माना जा रहा है कि इसके बाद उनके समर्थकों ने शशिकला के घर पर हमला किया। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


क्रिसमस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए शशिकला ने तमिलनाडु की महिला अधिकारिता और समाज कल्याण मंत्री( Women Empowerment & Social Welfare) गीता जीवन के भाजपा के राज्य प्रमुख के.अन्नामलाई पर हाल ही में किए गए कटाक्ष पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। बता दें कि गीता जीवन ने कहा था कि अन्नामलाई के पास पुलिस में अनुभव है, लेकिन राजनीति में नहीं। गीता की इस टिप्पणी पर शशिकला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई सबसे योग्य हैं और अगर डीएमके नेता उनके खिलाफ बोलते हैं, तो भगवा पार्टी भी एमके स्टालिन पार्टी को करारा जवाब देगी।

Latest Videos

बता दें कि 2011 बैच के आईपीएस के. अन्नामलाई को 2013 में उडुपी के करकला में डीएसपी के तौर पर पहली नियुक्ति मिली थी। 2019 में नौकरी छोड़कर वह भाजपा से जुड़ गए थे।

गीता जीवन और डीएमके के खिलाफ शशिकला के भाषण के बाद कहा जा रहा है कि उनके घर और वाहन पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। हमलावरों ने भाजपा नेता की कार और घर के शीशे तोड़ दिए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।


तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने गीता जीवन पर शशिकला पुष्पा की संपत्तियों को नष्ट करने के लिए DMK गुंडों को आदेश देने का आरोप लगाया। अन्नमलाई ने एक tweet में लिखा- "DMK सरकार में महिला अधिकारिता और समाज कल्याण मंत्री, गीता जीवन के निर्देशों के तहत, DMK के गुंडों ने भाजपा तमिलनाडु की उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा के घर और कार में तोड़फोड़ की। शशिकला पुष्पा की एकमात्र गलती मंत्री की सुशासन प्रदान करने में असमर्थता और भ्रष्ट आचरण पर सवाल उठाना था।"

रिपब्लिक मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता नारायण तिरुपति ने कहा, "यह बेहद घिनौना और घोर निंदनीय है। गीता जीवन ने भड़काया है। तमिलनाडु में ऐसा हो रहा है। सभी मंत्री हमारे प्रेसिडेंट अन्नामलाई को धमका रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी के विस्तार के डर से डीएमके के गुंडे भगवा पार्टी के नेताओं पर हमले कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि  डीएमके घबरा रही है। तिरुपति ने कहा, "हम बीजेपी नेताओं पर और हमलों की आशंका करते हैं, क्योंकि यह सरकार की योजना है।"

बीजेपी के एसजी सूर्या ने कहा कि बीजेपी नेता की संपत्ति पर हुए हमले पर सीएम एमके स्टालिन आकर बयान दें। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जिनके पास गृह मंत्रालय है, जाहिर तौर पर सामने आकर इस बारे में जवाब देने के लिए बाध्य हैं। तमिलनाडु में बढ़ती राजनीतिक हिंसा एक नई सुबह बन रही है।"

pic.twitter.com/cyUzD0KOh9

यह भी पढ़ें
CoronaVirus: क्या कश्मीर पहुंचने से पहले रोक दी जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, आज से नेजल वैक्सीन भी
ममता बनर्जी की सरकार गिरने की भविष्यवाणियों के बीच विवादों में 'अधिकारी' का पोस्टर, 14 जनवरी कुछ बड़ा होगा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice