Bharat Biotech ने स्वास्थ्य कर्मियों से की अपील, 15-18 साल के बच्चों को लगाएं सिर्फ Covaxin

Published : Jan 08, 2022, 02:35 AM IST
Bharat Biotech ने स्वास्थ्य कर्मियों से की अपील, 15-18 साल के बच्चों को लगाएं सिर्फ Covaxin

सार

कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि वे 15-18 साल के उम्र के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन का डोज लगाएं। भारत बायोटेक ने कहा कि हमें ऐसी रिपोर्ट्स मिल रहीं हैं कि बच्चों को कोवैक्सिन के अलावा कोरोना के दूसरे टीके भी लगाए जा रहे हैं।

हैदराबाद। पिछले पांच दिनों से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वर्तमान में बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत में सिर्फ भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा बनाए गए टीका कोवैक्सिन (Covaxin) का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि 15-18 साल के उम्र के बच्चों को दूसरे टीका का डोज लगा दिया गया। 

कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि वे 15-18 साल के उम्र के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन का डोज लगाएं। भारत बायोटेक ने कहा कि हमें ऐसी रिपोर्ट्स मिल रहीं हैं कि बच्चों को कोवैक्सिन के अलावा कोरोना के दूसरे टीके भी लगाए जा रहे हैं। हमारी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन का डोज लगे। 

कोवैक्सिन को मिली है अनुमति
भारत बायोटेक ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल के बाद कोवैक्सिन को 2-18 साल के बच्चों को लगाने की अनुमति मिली है। वर्तमान में भारत में यह एक मात्र वैक्सीन है, जिसे बच्चों को लगाए जाने की अनुमति मिली है। गौरतलब है कि भारत सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीका उपलब्ध करा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बताया है कि 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए सिर्फ कोवैक्सिन का इस्तेमाल होगा। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को कहा था कि 15-18 साल के किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश में इस आयुवर्ग के 10 करोड़ से अधिक बच्चे हैं। इनके टीकाकरण की शुरुआत 3 जनवरी से हुई। पांच दिन में 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका का पहला डोज लग गया है। सरकार का 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज देने का लक्ष्य है। टीका के लिए बच्चों को खुद या उनके परिजनों को कोविन एप पर पहले से बने अकाउंट या नया अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन करना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं हो तो वैक्सीनेशन केंद्र पर भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें

Delhi में लगा 55 घंटे का Weekend Curfew, जरूरी काम है तो लेना होगा ई-पास

संक्रमित भी हैं, आइसोलेशन में भी हैं लेकिन नहीं है Corona के लक्षण, जानें ऐसे में क्या करें क्या ना करें

कोरोना संकट : केंद्र ने की हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों की समीक्षा, राज्यों को दिए ये अहम निर्देश

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!