राहुल गांधी का अमित शाह को चैलेंज: अगर Jammu Kashmir में सबकुछ ठीक तो जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करें गृह मंत्री...
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का समापन रविवार को किया गया। राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में सबकुछ ठीक है तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू से श्रीनगर तक पैदल यात्रा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं लेकिन उस पर नियंत्रित करने की बजाय सबकुछ ठीक बताने में लगी है। कश्मीरी पंडितों का पलायन हो रहा है लेकिन सरकार चुप है।
बढ़ रही हैं टारगेटेड किलिंग और बम विस्फोट की घटनाएं
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग और बम विस्फोट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सरकार इसको खत्म करने में नाकाम साबित हुई। कोई सुरक्षित नहीं है लेकिन सरकार यह दावा करने में जुटी है कि सबकुछ ठीक है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
राहुल गांधी ने कहा कि “यदि स्थिति इतनी अच्छी है तो भाजपा के लोग जम्मू से लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते? अमित शाह जम्मू से लाल चौक पैदल क्यों नहीं जाते?” जब घाटी सुरक्षित है तो उनको लोगों का डर दूर करने के लिए पैदल चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
राहुल गांधी की यात्रा में घुस आए थे अनावश्यक लोग, यात्रा स्थगित की गई
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन चरण था। लेकिन पदयात्रा के दौरान ही राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में शुक्रवार को काफी लोग घुस आए थे। सुरक्षा में हुई चूक के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रद्द करना पड़ा था। शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ उमर अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे।
एक किलोमीटर बाद ही यात्रा को रोकनी पड़ी
कांजीगुड में यात्रा ने शुक्रवार को एंट्री की लेकिन एक किलोमीटर बाद ही यात्रा को रोकनी पड़ी थी। दरअसल, राहुल गांधी की सुरक्षा घेरे में काफी लोग घुस आए थे। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तार तार हो गई। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।
सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी: ADG
हालांकि, एडीजी जम्मू-कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी। कांग्रेस ने बड़ी संख्या में भीड़ आने की सूचना तक पुलिस को नहीं दी थी।