
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर की मानें तो भारत जोड़ो यात्रा को सोशल मीडिया पर लाइक्स व कमेंट्स तक के लिए लाले पड़े हैं और इसके लिए हर दिन कांग्रेस पार्टी लाखों रुपये खर्च कर रही है। फेसबुक, इंस्टा की मदर कंपनी मेटा को इंडियन नेशनल कांग्रेस के अकाउंट से पेमेंट किया जा रहा है। बीजेपी समर्थित लोगों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को न तो हकीकत में भारत जोड़ो यात्रा के लिए समर्थन मिल रहा है न ही वर्चुअल दुनिया में उसे समर्थन मिल रहा है।
एक यूजर ने पोस्ट किए स्क्रीनशॉट्स
अंकुर सिंह नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने तीन स्क्रीनशॉट अपने ट्वीटर हैंडल @iAnkurSingh पर पोस्ट किए हैं। सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में कहीं सपोर्ट नहीं मिल रहा है। यात्रा को देश के अलावा वर्चुअल वर्ल्ड यानी सोशल मीडिया पर भी नकार दिया गया है। अंकुर सिंह का दावा है कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के लिए लाखों लाख रुपये खर्च कर रही है। वह फेसबुक एड देकर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को रोज-ब-रोज बूस्ट करा रही है। यानी पेमेंट कर उसे लोगों के पास अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी पेज से अपील की जा रही है कि वह राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ें। पोस्ट्स को बूस्ट करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा कम से कम 125000 से 1.5 लाख रुपये रोजाना खर्च किया जा रहा है।
यात्रा का अंतिम चरण जम्मू-कश्मीर में...
भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण जम्मू-कश्मीर में होगा। बीते 7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन चरण के दौरान जम्मू-कश्मीर में आठ दिन बिताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
आतंक मुक्त होगी कश्मीर घाटी: 2022 में 142 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, अब बचे सिर्फ 23
भारत व चीनी सैनिकों के बीच LAC पर झड़प, सेना ने किया घुसपैठ को नाकाम, ड्रैगन को अधिक नुकसान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.