पीएम नरेंद्र मोदी से मिले भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिवार के लोग, बताया अनुभव, देखें वीडियो

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिवार के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।

 

नई दिल्ली। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) के परिवार के लोगों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद परिवार के लोगों ने पीएम के साथ मुलाकात के अनुभव शेयर किए।

कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है। बहुत अच्छा काम किया है। मैं अपनी तरफ से, अपने परिवार की तरफ से, बिहार के शोषित-पीड़ित, दलित, लांक्षित की तरफ से इन्हें बधाई देने के लिए आया था। बहुत खुशी है। बिहार की जनता को खुशी है। हमारे परिवार लोगों को खुशी है।"

Latest Videos

 

 

कर्पूरी ठाकुर के पोते रंजीत कुमार ने कहा, "हमलोगों को रात में पता चला था। घोषणा किए जाने के बाद पूरे गांव के लोग खुश हुए। पटाखे फोड़े गए। पूरे गांव में मिठाई बांटी। ऐसा लगा दीवाली हो। दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने पापा (राम नाथ ठाकुर) को फोन किया। मैं भी सुन रहा था। उन्होंने खुद कहा था कि बच्चों को साथ लेकर आइए। मुझे तो लग रहा था कि पीएम हमारे घर के हैं।"

कर्पूरी ठाकुर के परिवार की सदस्य नमीता कुमारी ने कहा, "मेरे दादा को भारत रत्न मिला, यह सबसे बड़ी खुशी है। इसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता। इसके बाद प्रधानमंत्री जी हमलोगों को बुलाए, इतना आदर दिया, इतना समय दिया। बहुत अच्छे से बात हुई।" डॉ. जागृति ने कहा, "बहुत गर्व है कि नरेंद्र मोदी जी ने भारत रत्न देने के लिए मेरे दादा जी को चुना। मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं।"

यह भी पढ़ें- Arun Yogiraj Interview: चुनौती-स्ट्रैटजी और श्रीराम का आशीर्वाद, 2 महीने ब्लैंक था और फिर...

मृत्युंजय ने कहा, "मोदी जी नहीं होते तो यह सम्मान उनको कभी नहीं दिया जाता। मोदी जी हरेक आदमी के बारे में सोचते हैं। उन्हें पता है कि किस व्यक्ति को पूरा देश फॉलो करेगा। कर्पूरी ठाकुर शोषितों-वंचितों की आवाज उठाते रहे हैं।" कुमारी मधु ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने मेरे दादा जी को भारत रत्न से सम्मानित किया है। उन्होंने बहुत ही बड़ा काम किया है। आजतक ऐसा किया ने नहीं किया।”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अशोक चव्हाण ने छोड़ दी पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde