भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हुए, बोले- संपर्क में आए लोग आइसोलेट कर जांच करवाएं

Published : Dec 13, 2020, 05:53 PM ISTUpdated : Dec 13, 2020, 05:55 PM IST
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हुए, बोले- संपर्क में आए लोग आइसोलेट कर जांच करवाएं

सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं। नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दो दिन के दौरे पर भी गए थे। 

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं। नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दो दिन के दौरे पर भी गए थे। 

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
 

जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला
जेपी नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर थे। 24 साउथ परगना में रैली में जाते वक्त डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया था। इस दौरान पथराव में उनके काफिले में शामिल कारों के शीशे भी टूट गए थे। पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेताओं को भी चोटें आई थीं। 

PREV

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?