भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हुए, बोले- संपर्क में आए लोग आइसोलेट कर जांच करवाएं

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं। नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दो दिन के दौरे पर भी गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 12:23 PM IST / Updated: Dec 13 2020, 05:55 PM IST

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं। नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दो दिन के दौरे पर भी गए थे। 

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
 

जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला
जेपी नड्डा 10 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर थे। 24 साउथ परगना में रैली में जाते वक्त डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया था। इस दौरान पथराव में उनके काफिले में शामिल कारों के शीशे भी टूट गए थे। पथराव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेताओं को भी चोटें आई थीं। 

Share this article
click me!