Bhabanipur उप चुनाव: असम में दर्ज 5 क्रिमिनल केस बन सकते हैं ममता बनर्जी की टेंशन; BJP कैंडिडेट ने की शिकायत

पश्चिम बंगाल की Bhabanipur विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी को चैलेंज करने वालीं BJP कैंडिडेट ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इसमें कहा गया कि ममता ने अपने शपथ पत्र(Affidavit) में क्रिमिनल्स केस छुपाए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 8:44 AM IST / Updated: Sep 14 2021, 02:25 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट(Bhabanipur by-elections) पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चैलेंज करने वालीं BJP की कैंडिडेट प्रिंयका टिबरवाल ने चुनाव आयोग(election Commission) में शिकायत की है। इसमें कहा गया कि ममता बनर्जी ने अपने शपथ पत्र((Affidavit) में  क्रिमिनल्स केस छुपा लिए। बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ असम में 5 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। भवानीपुर में 30 सितंबर को by-elections होना है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने अपना नामांकन भरा था। ममता बनर्जी उनसे एक दिन पहले ही अपना नामांकन भर चुकी थीं।

यह भी पढ़ें-भवानीपुर by election: भाजपा प्रत्याशी प्रियंका ने नामांकन भरते वक्त ममता को चैलेंज-ये लड़ाई अन्याय के विरुद्ध

प्रियंका के मुख्य चुनाव एजेंट ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
प्रियंका टिबरेवाल (BJP Candidate Priyanka Tibrewal) के मुख्य चुनावी एजेंट सजल घोष (Sajal Ghosh) ने मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में शिकायती पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई कि ममता बनर्जी के नामांकन की जांच की जाए। ममता के खिलाफ ये सभी मामले 2018 में असम में दर्ज हुए थे। पत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार इस पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2018 में एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा था कि निर्वाचन अधिकारी संपत्ति या आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंधित सूचना का खुलासा नहीं करने पर किसी उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज कर सकता है।

यह भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पौत्र BJP में शामिल, बोले: कांग्रेस ने कराई थी मेरे दादा की हत्या

ममता ने 10 सितंबर को नामांकन भरा था
10 सितंबर को ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इस सीट से कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। रिजल्ट 3 अक्टूबर को आएगा। इस सीट के अलावा बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली सीट पर भी चुनाव होना है। 

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh की पॉलिटिक्स को लेकर सरगर्मियां तेज, CM जयराम ठाकुर को फिर दिल्ली से कॉल

नवंबर तक विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी
ममता को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन को कैंडिडेट्स बनाया गया है।  

Share this article
click me!