भिवंडी हादसा: मरने वालों की संख्या पंहुची 10 के पार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया शोक

ठाणे स्थित भिवंडी में इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 10 के पार पंहुच गई है। घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। भिवंडी में अभी भी बचाव अभियान जारी है जिसके तहत आशंका जताई जा रही है कि मलबे में करीब 20 लोग फंसे हो सकते हैं।
 

मुंबई. महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 10 के पार पंहुच गई है। घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। भिवंडी में अभी भी बचाव अभियान जारी है जिसके तहत आशंका जताई जा रही है कि मलबे में करीब 20 लोग फंसे हो सकते हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिवंडी में इमारत ढहने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और कहा है कि घटना के प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।भिवंडी में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा बचाव अभियान चलाकर लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस इमारत में करीब 20 परिवार रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।


कहां थी बिल्डिंग?

मुम्बई के ठाणे से सटे भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में ये तीन मंजिला इमारत थी। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। उसके बाद NDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं।

देखें हादसे का वीडियो 

"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली