2017 में भूपेंद्र ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव,मीठी जुबान और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता ने दिलाया यह मुकाम

Published : Dec 12, 2022, 12:54 PM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 02:07 PM IST
2017 में भूपेंद्र ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव,मीठी जुबान और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता ने दिलाया यह मुकाम

सार

60 साल के पाटिदार नेता भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है। मीठी जुबान और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता जैसी खूबी के चलते उन्हें सफलता का यह मुकाम मिला है।

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर लिया। भूपेंद्र ने 2017 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था। 60 साल के पाटिदार नेता भूपेंद्र खुद को लो प्रोफाइल रखने में विश्वास करते हैं। मीठी जुबान और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता जैसी खूबी के चलते उन्हें सफलता का यह मुकाम मिला है। वह गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बने हैं।

भूपेंद्र ने अहमदाबाद जिले के घाटलोडिया सीट से 2017 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था। वह 2022 के चुनाव में पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर इतिहास रचा है। पटेल ने घाटलोडिया से 1.92 लाख मतों के अंतर से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की।

सितंबर 2021 में बने थे पहली बार सीएम
भूपेंद्र पटेल को भाजपा ने सितंबर 2021 में पहली बार सीएम बनाया था। उन्होंने 1995 में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। उन्हें मेघनगर नगरपालिका की स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके पास प्रशासन का व्यापक अनुभव है। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक नगरपालिका के लिए काम किया। वह 1999-2000 और 2004-2006 में स्थानीय निकाय के अध्यक्ष बने।

यह भी पढ़ें- गुजरात की सत्ता में शुरू होगा बीजेपी का सातवां कार्यकाल, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

सितंबर 2021 में सीएम बनाए जाने के बाद उनकी सरकार ने गुजरात में सेमीकंडक्टर पॉलिसी, नई जैव प्रौद्योगिकी नीति, नई खेल नीति, नई आईटी/आईटीईएस नीति लाई। उनके नेतृत्व में अक्टूबर में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल जल कनेक्शन लगाने का काम पूरा हुआ। हालांकि, उनकी सरकार को बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई और मोरबी पुल के ढहने पर आलोचना का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में इन विधायकों को मिल सकती है जगह, 16 को गया फोन, ये हैं मुख्य दावेदार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला