G20 Summit में बाइडेन ने मोदी के सामने निज्जर हत्याकांड संबंधी कनाडा के दावों पर जताई थी चिंता

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के दावों पर चिंता जताई थी।

 

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के संबंध बेहद खराब हो गए हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के वक्त भी यह मुद्दा चर्चा में था।

कनाडा ने अपने सहयोगी देशों को इस हत्याकांड के संबंध में जानकारी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के दावों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चिंता व्यक्त की थी।

Latest Videos

फाइव आईज का सदस्य है कनाडा

कनाडा खुफिया जानकारी साझा करने वाले नेटवर्क फाइव आईज का सदस्य है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। इस नेटवर्क में शामिल कई देशों ने नरेंद्र मोदी के सामने निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया था। कनाडा ने अपने सहयोगियों से कहा था कि वे पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाएं। इसके बाद बाइडेन और अन्य नेताओं ने इस मामले में पीएम मोदी से बात की।

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच बैठक हुई थी। बैठक में नरेंद्र मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा अभिव्यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा करता रहेगा।

कनाडा की संसद में ट्रूडो ने लगाए भारत पर आरोप

बीते सोमवार को ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जून में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिंक भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसके बाद कनाडा सरकार ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश से चले जाने को कहा। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा बंद कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts