Dream Girl फेम राज शांडिल्य ने गांधी जयंती पर किया 'गोडसे' पर फिल्म का ऐलान; बताया-गांधी का सबसे घातक जन्मदिन

Dream Girl फेम डायरेक्टर राज शांडिल्य(Raaj Shaandilyaa) ने  गांधी जयंती पर नाथूराम गोडसे पर फिल्म बनाने का ऐलान करके एक बड़ी Controversy को जन्म दे दिया है। उन्होंने asianetnews से कहा कि जो किसी ने नहीं दिखाया, वो हम दिखाएंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश. आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा(Nushrratt Bharuccha) अभिनीत Dream Girl  के जरिये सुर्खियां बंटाेरने वाले फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज शांडिल्य ने गांधी जयंती(2 अक्टूबर) पर एक बड़ी कंट्रोवर्सी को जन्म दिया है। उन्होंने नाथूराम गोडसे पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। राज शांडिल्य ने asianetnews से कहा कि जो किसी ने नहीं दिखाया, वो हम दिखाएंगे। राज ने बताया फिल्म जनवरी से शूट पर जाएगी। बता दें कि मूलत: झांसी के रहने वाले और भोपाल से इंजीनियरिंग कर पढ़ाई करने वाले राज इस समय मप्र के चंदेरी में नुसरत भरुचा के लीड रोल वाली फिल्म जनहित में जारी शूट कर रहे हैं। 

राज ने फेसबुक पेज पर लिखा-
राज ने गांधी जयंती पर फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा-अब तक की सबसे घातक जन्मदिन की शुभकामनाएं! ऐसी कहानी देखने के लिए तैयार हो जाओ जो पहले बताने की हिम्मत नहीं हुई! इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा-गांधी जी के जन्मदिन पर, आज दोपहर ढाई बजे केक cutting करते हैं...आप मैं और 'गोडसे'

Latest Videos

यह भी पढ़ें-आज गांधी और शास्त्रीजी की जयंती: PM और राष्ट्रपति ने किया उनके योगदान को याद; देखें कुछ फोटो और Videos

पहले प्रमोशनल पोस्टर से ही विवाद
GODSE टाइटल से इस फिल्म का ऐलान किया है। इसके पहले प्रमोशनल पोस्टर से ही विवाद खड़ा होने की आशंका है। इसमें लिखा गया-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 'बापू'...आपका नाथूराम गोडसे। राज ने फेसबुक पोस्ट पर यह भी लिखा-पिछले कुछ वर्षों से नाथूराम गोडसे के बारे में जानने में दिलचस्पी रही है। इसके अलावा, हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विभिन्न दृष्टिकोण और राय को प्रोत्साहित किया जाता है। इसलिए नाथूराम गोडसे पर फिल्म लाने का यही सही समय लगता है। संदीप सिंह और महेश मांजरेकर के साथ मिलकर मैं भी उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि यह एक ऐसी परियोजना है, जिस पर मुझे गर्व होगा।

यह भी पढ़ें-जलजीवन मिशन App की लॉन्चिंग पर बोले माेदी-'भारत का विकास गांवों पर निर्भर, महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता'

राज करेंगे प्रोड्यूस
इस फिल्म को लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो और राज का प्रोडक्शन हाउस थिंकिंग पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे महेश मांजरेकर भी जुड़े हैं। राज ने asianetnews से कहा- अभी हम यह नहीं बता सकते कि इसमें किसका पक्ष दिखा जाएगा-गांधीजी का या गोडसे का। हमने यह दर्शकों पर छोड़ दिया है। जनवरी में प्रोजेक्ट को फ़्लोर पर ले जाने की योजना है।

twitter पर ट्रेंड हुआ नाथूराम गोडसे
इधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर twitter पर ट्रेंड हुए 'नाथूराम गोडसे जिंदाबाद'  को लेकर विवाद छिड़ गया है। BJP सांसद वरुण गांधी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। BJP सांसद वरुण गांधी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। वरुण गांधी ने इसे लेकर एक tweet किया है।  वरुण गांधी ने कहा-भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है। ये महात्मा हैं, जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'