
नई दिल्ली/लखनऊ. हाथरस में 19 साल की लड़की से कथित गैंगरेप के बाद मौत हो गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान थे और हड्डियां भी टूटी हुई थीं। सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की की मौत गले की हड्डी टूटने से हुई। बार-बार गला दबाने से हड्डी टूटने की भी बात कही गई है। गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, रेप की बात नहीं कही गई है।
गला दबाने से सर्वाइकल स्पाइन टूट गई
रिपोर्ट में कहा गया है कि गला दबाने से सर्वाइकल स्पाइन टूट गई थी, जो मौत की मुख्य वजह बनी। इससे पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में भी गले की हड्डी टूटने की बात कही गई थी। मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि गला दबाने की वजह से सर्वाइकल स्पाइन का लिगामेंट टूट गया था। मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की बात से इनकार किया गया था।
योगी ने 3 सदस्यों की एसआईटी गठित की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने के निर्देश दिए।हाथरस मामले में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।
ट्वीट में कहा ' आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए । इससे पहले कथित सामूहिक बलात्कार और पीड़िता की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन के आदेश दिए। एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी ।
रात 2 बजे मृतक लड़की का अंतिम संस्कार
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिह ने बताया कि लड़की का अंतिम संस्कार बीती रात दो बजे परिजनों की सहमति से पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया ।हालांकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि अंतिम संस्कार के लिये उनकी सहमति नही ली गयी । लड़की के भाई ने कहा कि पुलिस जबदरदस्ती शव को ले गयी। इस बीच, रात में लड़की के अंतिम संस्कार किये जाने पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया है । नेताओं का कहना है कि पुलिस का ऐसा करना संदेह के घेरे में है ।
14 सितंबर को 19 साल की लड़की के साथ कथित गैंगरेप
14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.