
रविवार रात अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती से 160 किलोमीटर नीचे था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमे 20 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद और एबटाबाद तक महसूस किए गए।
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।
जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में सुरक्षा के लिए होटल और धर्मशालाओं को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले छह दिन से बंद है। वहीं, सारे स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: School Holiday: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले! सितंबर में बस इतने दिन खुलेंगे स्कूल, देखें छुट्टी की पूरी लिस्ट
चीन के तियानजिन में हो रहे SCO शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बातचीत में रक्षा, ऊर्जा और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
सोमवार को गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक वोटर अधिकार रैली के चलते यातायात पुलिस ने कई रास्तों में बदलाव किए हैं। रैली के दौरान गांधी मैदान के चारों तरफ ऑटो-ई-रिक्शा नहीं चलेगी।