School Holiday: सितंबर 2025 बच्चों और अभिभावकों के लिए खास और खुशियों से भरा महीना होने वाला है। इस बार त्योहारों के साथ-साथ कई दिनों की स्कूल छुट्टियां भी जुड़ रही हैं। आइए जानते हैं, इस महीने कितने दिन छुट्टियां रहने वाली हैं।
School Holiday:अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और हम सितंबर 2025 में प्रवेश करने वाले हैं। जैसे ही सितंबर शुरू होता है, त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। इस महीने में कई खास दिन आने वाले हैं, जिनमें स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चों को आराम मिलेगा और त्योहारों की खुशियां भी बढ़ जाएंगी। सितंबर का महीना रंग-बिरंगे त्योहारों से भरा है। सितंबर-अक्टूबर में कई स्कूलों में हाफ ईयरली एग्जाम भी होते हैं। इसलिए पढ़ाई का थोड़ा दबाव रहता है, लेकिन छुट्टियां बच्चों के लिए नए अनुभव और खुशियों का समय होती हैं। ये दिन उन्हें परिवार के साथ समय बिताने और त्योहारों की रौनक का आनंद लेने का मौका देते हैं।
सितंबर में मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी
स्कूलों ने सितंबर हॉलिडे कैलेंडर भी जारी कर दिया है। सितंबर 2025 त्योहारों और छुट्टियों से भरा हुआ महीना रहेगा। इसकी शुरुआत 4-5 सितंबर को केरल में ओणम के उत्सव से होगी। इसके बाद 5-6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और टीचर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन गुरुजनों का सम्मान किया जाता है और स्कूलों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और खास आयोजन होते हैं। वहीं, 12 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में ईद के बाद वाले शुक्रवार की छुट्टी रहेगी, जो बच्चों के लिए परिवार संग समय बिताने का मौका बनेगी। इसके बाद 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना के साथ शक्ति पूजा की शुरुआत होगी और माहौल भक्ति से भर जाएगा। 23 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरी सिंह जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा महीने के अंत में, 29-30 सितंबर को दुर्गा पूजा की सप्तमी और अष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: 39 साल के दिल के सर्जन की हार्ट अटैक से मौत, जानें क्यों डॉक्टर बन रहे मरीज
इन राज्यों में 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल
दुर्गा पूजा के चलते पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और त्रिपुरा में पूरे 9 दिन स्कूल बंद रहेंगे और कई जगह स्कूल सीधे दशहराके बाद खुलेंगे। इसके अलावा, सितंबर में 4 शनिवार और 4 रविवार की छुट्टियां मिलकर बच्चों के लिए कई लॉन्ग वीकेंड हॉलिडे लेकर आएंगी। इस तरह यह महीना पढ़ाई के साथ-साथ त्योहारों और पारिवारिक पलों का आनंद देने वाला साबित होगा।
