Morning Roundup 14 Sept 2025: आज असम में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

Published : Sep 14, 2025, 08:33 AM IST
Big news of 14 september 2025

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, देश में पहली बार छह प्रमुख मंदिरों में भक्तों को मुफ्त ऑनलाइन पूजा की सुविधा भी मिलेगी।

आज असम में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके साथ ही वह नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में बने असम बायोएथेनॉल प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।

देश में पहली बार इन छह मंदिरों की मिलेगी मुफ्त ऑनलाइन पूजा सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा, वह नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में बने असम बायोएथेनॉल प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।

वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित, जानें क्या है वजह?

मौसम फिर से माता वैष्णो देवी की यात्रा में बाधा बन गया है। 26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यात्रा बंद हो गई थी। इसे 14 सितंबर से शुरू किया जाना था, लेकिन शनिवार शाम से फिर बारिश होने के कारण श्री माता देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को स्थगित कर दिया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए भक्तों से अगले आदेश का इंतजार करने का अनुरोध किया है।

बिहार के 30 जिलों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

राजधानी पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, रविवार को किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और कटिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां की डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने पोलैंड की बॉक्सर को दी मात

लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सर जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया। फाइनल में उन्होंने पोलैंड की बॉक्सर जूलिया सेरेमेटा को मात दी। पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ी पीछे थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें