Morning Roundup 2 Sept 2025: यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

Published : Sep 02, 2025, 08:21 AM IST
Top 5 big news 26 august 2025

सार

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश से लोगों की जिंदगी प्रभावित हो गई।  नोएडा और गुरुग्राम में कई जगह ट्रैफिक जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा,पुराना रेलवे पुल आज शाम से रहेगा बंद

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश से लोगों की जिंदगी प्रभावित हो गई। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में कई जगह ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। गुरुग्राम में सात किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण लोग तीन घंटे तक रास्तों में फंसे रहे। मंगलवार को वहां लोगों को दफ्तर न जाने और घर से ही काम करने की सलाह दी गई, साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सोमवार देर रात नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई। राजधानी के नदियों के पास रहने वाले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार शाम पांच बजे से पुराने रेलवे पुल पर ट्रैफिक बंद करने का आदेश दिया है।

आज पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिन के कार्यक्रम का मकसद भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देना और देश को दुनिया में चिप्स बनाने, डिजाइन करने और रिसर्च का बड़ा केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को इस सम्मेलन में होने वाले सीईओ राउंडटेबल में भी शामिल होंगे।

यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

यूपी में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राहत बनकर आई ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए कई जिलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।

पासपोर्ट और वीजा में धोखाधड़ी करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

पासपोर्ट या वीजा की जालसाजी करने पर अब भारत में सात साल तक जेल और एक लाख से 10 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। आव्रजन एवं विदेशी अधिनियम, 2025 सोमवार से लागू हो गया है। इसके तहत नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वालों को कम से कम दो साल की जेल होगी। जाली पासपोर्ट या वीजा बनाने वालों को भी सजा भुगतनी पड़ेगी

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में आज होगा बारिश का तांडव! 6 राज्‍यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

पति से विवाद के दौरान पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, हालत नाजुक

झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां आपसी झगड़े के बाद एक महिला ने अपने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस हमले में पति गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के राउरकेला स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें