
देश की राजधानी दिल्ली इस समय वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बुधवार को AQI 353 दर्ज किया गया, जो रेड जोन यानी हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है। कुछ जगहों पर AQI 400 से भी ऊपर चला गया।
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से इंतजार किया जा रहा व्यापार समझौता जल्द होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समझौते से भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके तहत भारतीय उत्पादों पर अब तक लगाए जा रहे भारी 50 फीसदी टैरिफ को घटाकर 15-16 फीसदी किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलयेशिया में 26 अक्टूबर से होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका यह दौरा टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि सम्मेलन और उससे जुड़ी बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोहिणी में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ बुधवार देर रात बहादुर शाह मार्ग पर हुई। मारे गए बदमाशों में रंजन पाठक, बिमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर शामिल हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में साइक्लोन बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यह साइक्लोन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। आज दोपहर तक यह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश से दूर, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में बदल सकता है। इस वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.