
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार शाम करीब सात बजे आंध्र प्रदेश के तट से टकराया। इसके बाद जब यह मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा से गुजरा तो हवाएं करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। तेज हवाओं के कारण कई जगह घरों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा, वहीं एक महिला की मौत की खबर भी सामने आई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफान बुधवार सुबह ओडिशा पहुंचेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी। राफेल एक आधुनिक और ताकतवर विमान है, जो अपनी तेज रफ्तार और सटीक निशाने की क्षमता के लिए जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुंबई के दौरे पर रहेंगे। यहां वे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के दौरान होने वाले ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम में शामिल होंगे और उसे संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम भारत के समुद्री क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, नई तकनीक लाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक बड़ा मंच माना जा रहा है।
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल किया, लेकिन बारिश नहीं हुई। सरकार ने बताया कि हवा में नमी की मात्रा कम होने से प्रक्रिया असरदार नहीं रही। हालांकि जिन इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई, वहां प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश हुई। दिल्ली सरकार ने कहा कि क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफल रहा, लेकिन बारिश इसलिए नहीं हुई क्योंकि हवा में नमी का स्तर अनुमान से 10–15 प्रतिशत कम था, जो इस प्रक्रिया के लिए जरूरी होता है। सरकार ने बताया कि जहां क्लाउड सीडिंग की गई, वहां प्रदूषण का स्तर कम हुआ।
पराली जलाने पर सख्ती करते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब जो लोग पराली जलाएंगे, उनके परिवार की पेंशन बंद कर दी जाएगी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। सरकार ने पहले ही ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करने का नियम लागू कर रखा है। पराली न जलाने के लिए सरकार ने जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। इसके तहत आंगनवाड़ी वर्कर गांव-गांव जाकर लोगों को समझा रही हैं कि पराली जलाने से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है और ऐसा करने पर क्या कार्रवाई हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.