Morning Roundup 30 Sept 2025: स्पीड पोस्ट इस दिन हो जाएगा महंगा, OTP-ट्रैकिंग से और सुरक्षित होगी सेवा, पढ़ें सुबह की 5 बड़ूी खबरें

Published : Sep 30, 2025, 08:19 AM IST
Big news of 30 september 2025

सार

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने पार्टी के जिला सचिव वीपी मथियालगन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट के जरिए दस्तावेज और पैकेज भेजने के शुल्क में बदलाव किया है।

विजय रैली भगदड़, TVK जिला सचिव मथियालगन गिरफ्तार, 41 लोगों की मौत

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने पार्टी के जिला सचिव वीपी मथियालगन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सोमवार रात करूर-डिंडीगुल सीमा के पास से पकड़ा गया। मथियालगन पर भीड़ को सही से नियंत्रित न करने और पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है।

स्पीड पोस्ट इस दिन हो जाएगा महंगा, OTP-ट्रैकिंग से और सुरक्षित होगी सेवा

डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट के जरिए दस्तावेज और पैकेज भेजने के शुल्क में बदलाव किया है। नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी, यानी अब आपको पहले से थोड़े ज्यादा पैसे देने होंगे। साथ ही, डाक विभाग ने सेवा को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जैसे ओटीपी आधारित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग। नई दरों के अनुसार, स्थानीय क्षेत्रों में 50 ग्राम तक का पैकेज भेजने पर 19 रुपए, 50–250 ग्राम तक का पैकेज 24 रुपए और 250–500 ग्राम तक का पैकेज 28 रुपए लगेगा

स्कूल की प्रिंसिपल रेणु पर बड़ा आरोप, कचरा उठवाने से लेकर पिटाई और धमकियां

हरियाणा के पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल में कक्षा दो के बच्चे को उल्टा लटकाने और पीटने के मामले में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल रेणु और वैन ड्राइवर अजय को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि रेणु बच्चों के साथ सख्ती करती थी, उन्हें कचरा उठवाती और होमवर्क न करने पर पिटाई करवाती थी। स्कूल बिना मान्यता का था और इसे सील कर दिया गया है। राज्य शिक्षा मंत्री ने मामले की रिपोर्ट तलब की है।

93 वर्ष की आयु में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष के थे। मल्होत्रा 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रह चुके थे और दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। उनका इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने आज सुबह लगभग 6 बजे अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: Severe Cold expected in 2025: भारी बारिश के बाद कड़ाके की ठंड की चेतावनी, ला नीना दिखा सकता है अपना रौद्र रूप

दशहरे पर दिल्ली-यूपी में बारिश के आसार, मॉनसून विदाई के बीच उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इन दिनों तेज गर्मी से परेशान हैं। नवरात्रि के दौरान धूप और उमस से लोगों को काफी तकलीफ हो रही है। हालांकि बादल तो दिख रहे हैं, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। दिल्ली में मॉनसून 24 सितंबर को खत्म हो चुका है, फिर भी बादल दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से दिल्ली वालों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए हुए हैं। नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया