Severe Cold expected in 2025: सितंबर का महीना खत्म हो रहा है और अक्टूबर शुरू होने वाला है। इस समय मौसम में ठंड का असर दिखने लगता है। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ‘ला नीना’ का असर दिख सकता है। इस साल आपको कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ सकती है।
Severe Cold expected in 2025: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस साल मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है। झमाझम बारिश से हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र तक लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई। अब सवाल यह है कि इस साल उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी मौसम की स्थिति ENSO न्यूट्रल है, लेकिन अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ला नीना की संभावना है। अगर ला नीना सक्रिय हो गया, तो इस साल उत्तर भारत में ठंड ज्यादा कड़क और तेज हो सकती है।
इस साल पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल ठंड बहुत कड़ी पड़ सकती है और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ यानी मौसम में गतिविधियों के बढ़ने से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, इस मौसम में पाला पड़ने की भी संभावना है, जिससे रबी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए किसान और लोग मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहें।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: इस हफ्ते लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, इस हफ्ते मिलेगी 7 दिनों की छुट्टी, जानें क्या है वजह?
पिछले साल भी बनी थी ला नीना की संभावना
पिछले साल भी अक्टूबर-नवंबर में ला नीना बनने की संभावना थी, लेकिन पूरी तरह यह कंडीशन नहीं बनी। इसलिए जनवरी-फरवरी में ठंड उतनी कड़ी नहीं पड़ी। इस बार मौसम पर ध्यान रखा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन समय रहते तैयारी जरूर करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार और आम लोगों को ठंड से पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए शेल्टर की व्यवस्था हो और स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन की योजनाएं समय पर सक्रिय कर दी जाएं।
