Israel PM Benjamin Netanyahu: व्हाइट हाउस से कॉल करके कतर के पीएम से नेतन्याहू ने क्यों मांगी माफी? ट्रंप भी रहे मौजूद

Published : Sep 30, 2025, 06:57 AM IST
Israel PM Benjamin Netanyahu

सार

Israel PM Benjamin Netanyahu: मध्य पूर्व एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। गाजा पर इजरायली हमले जारी हैं और दोहा पर हमला सुर्खियों में रहा। अब खबर है कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री से इस हमले पर माफी मांगी है।

Israel PM Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री अल थानी को किए गए एक फोन कॉल में नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए माफी मांगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे।

सोमवार को अमेरिका पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे और वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री अल थानी को फोन किया और कतर में हुए इजरायली हमले के लिए माफी मांगी। इस फोन कॉल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Gaza Deal: ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, बोले- गाजा डील को लेकर आश्वस्त हूं

9 सितंबर को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर किया था हमला

आपको बता दें कि 9 सितंबर को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था। इस हमले में एक कतरी सुरक्षा गार्ड और हमास के कई छोटे स्तर के सदस्य मारे गए थे। कतर ने इस हमले की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि यह उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री अल थानी से इस हमले और कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है। यह भी कहा जा रहा है कि इजरायल मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को मुआवजा दे सकता है।

बंधकों को छुड़ाने के लिए एक समझौता तैयार कर रहा अमेरिका

अमेरिका गाजा की जंग को खत्म करने और सभी इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए एक समझौता तैयार कर रहा है। इसी मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात हो रही है। इस 21 सूत्रीय प्रस्ताव में कुछ बड़े कदम शामिल हैं।

तुरंत युद्धविराम किया जाए।

48 घंटे के अंदर बंदकों को रिहा किया जाए।

धीरे-धीरे गाजा से इजरायली सेना को हटाया जाए।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कतर, इजरायल के हालिया हमले के बाद, हमास के साथ बातचीत में मध्यस्थता करने से हिचक रहा है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Modi Jordan Visit: आखिर क्यों ऐतिहासिक मानी जा रही है PM मोदी की ये जॉर्डन यात्रा?
4 विदेशी, 111 शेल कंपनियां और 1,000 करोड़ का साइबर फ्रॉड-कहां से हो रहा ऑपरेट? CBI का बड़ा खुलासा