Morning Roundup 4 Nov 2025: आज दीपदान से जगमगाएंगे घाट, उमड़ेगा आस्था का सैलाब, पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Nov 04, 2025, 08:14 AM IST
Big news of 4 november 2025

सार

उत्तर भारत में मौसम के बदलते मिजाज के बीच राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। वहीं, भाजपा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदलेगा मौसम, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के आसार

उत्तर भारत में आज यानी 4 नवंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में बारिश व गरज-चमक की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी तेज गिरावट हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही घना स्मॉग छाया हुआ है और अगले कुछ दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें।

भाजपा सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अजय कुमार यादव है। शुरू में उसने खुद को बिहार के आरा जिले का निवासी बताया, लेकिन जांच में पता चला कि वह असल में पंजाब के लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला गांव का रहने वाला है।

आज दीपदान से जगमगाएंगे घाट, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

कार्तिक पूर्णिमा मेले में आज दीपदान का बड़ा आयोजन होगा। श्रद्धालु दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गंगा स्नान करने के बाद दीपदान करेंगे। ब्रजघाट और खादर में लगने वाले इस मेले में भारी भीड़ की उम्मीद है। मेलाधिकारी के मुताबिक, सोमवार शाम तक दोनों मेलों में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके थे। सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डायने लैड का निधन, शोक में डूबा फिल्म जगत

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और तीन बार ऑस्कर के लिए नामित डायने लैड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने ‘ऐलिस डज नॉट लिव हियर एनीमोर’ में एक साहसी वेट्रेस और ‘वाइल्ड एट हार्ट’ में एक मां का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

घने कोहरे में ढकी दिल्ली, जहांगीरपुरी में AQI 400 पार

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की खराब गुणवत्ता से लोगों की सांसें फिर मुश्किल में हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में AQI 392, आईटीओ पर 347, जहांगीरपुरी में 402, लोधी रोड पर 153, चांदनी चौक में 347, नरेला में 388, द्वारका में 276 और दिल्ली एयरपोर्ट के पास 192 दर्ज किया गया। प्रदूषण कम करने के लिए कई जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें