Morning Roundup 7 Oct 2025: आज यूपी और दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सारे स्कूल और कॉलेज भी रहेंगे बंद

Published : Oct 07, 2025, 08:05 AM IST
Big news of 7 october 2025

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्टूबर 2025 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी में एक ओपन कास्ट कोयला खदान में भयंकर विस्फोट हुआ। इस हादसे में 10 लोग मलबे में दब गए।

दिल्ली-एनसीआर में देर रात झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई थी, जो सोमवार को भी जारी रही। दिन में बारिश रुक-रुक कर हुई, लेकिन देर रात कई जगहों पर फिर से तेज बारिश हुई। इससे तापमान गिर गया और सोमवार इस महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। 2011 के बाद यह सबसे कम तापमान वाला दिन भी माना जा रहा है।

सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है।

आज यूपी और दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सारे स्कूल और कॉलेज भी रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्तूबर 2025 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। यह दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर मनाया जा रहा है। इस कारण सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी इसी दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

कोयला खदान में भयंकर विस्फोट, 10 मजदूर हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी में ओपन कास्ट कोयला खदान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 लोग मलबे में दब गए। इनमें 4 ठेका मजदूर और 6 एसईसीएल कर्मचारी शामिल हैं। घायल मजदूरों में से दो की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि धमाका बहुत तेज़ था, इतना कि पास खड़ी बारूद से भरी गाड़ी और एक अन्य वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी भारती सिंह

भारती सिंह एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। जल्द ही वह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे। कपल पहले ही अपने बेटे गोला के माता-पिता हैं। भारती और हर्ष ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। तस्वीरों में भारती अपने बेबी बंप के साथ नजर आईं, जो उनके प्रेग्नेंसी की खुशी को दिखा रहा है।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल