8 अक्टूबर से मौसम में होगा बड़ा बदलाव, मौसम विभाग दे चेतावनी, भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Published : Oct 06, 2025, 11:25 PM IST
North india Winter

सार

When Winter Will Arrive In North India: उत्तर भारत में मानसून के खत्म होने के बाद मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। 

When Winter Will Arrive In North India: उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला अब खत्म होने वाला है। एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड सहित मैदानी इलाकों में अगले तीन-चार दिनों में गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश होगी। IMD के अनुसार, सोमवार से उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई देगा और 8 अक्टूबर से तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन सक्रिय हो चुका है, जिससे वहां बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल और उत्तराखंड तक दिखेगा। ऊंचे इलाकों में तेज बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा। आईएमडी के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ इस मौसम का पहला बड़ा सिस्टम है, जो उत्तर भारत के मौसम को पूरी तरह बदल देगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं की संभावना है। हालांकि, मंगलवार के बाद बारिश कम हो जाएगी। 9 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहेगा और रात का तापमान लगातार गिरने लगेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने CJI बीआर गवई से की बात, बोले- उनपर हुए हमले से पूरे देश में है गुस्सा

बिहार में पीछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश

बिहार में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मध्य भारत में भी अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड