
Fact Check: सोशल मीडिया पर अक्सर कई बार लोग जाने-अनजाने में फर्जी पोस्ट शेयर कर देते हैं। इनमें दी गई जानकारी के झांसे में आकर कई बार लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसी ही एक फेक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल की जा रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी एक कार्यक्रम में पब्लिक को इन्वेस्टमेंट की सलाह दे रहे हैं।
"inwayss" वेबसाइट पर पब्लिश एक आर्टिकल में दावा किया गया है कि एक लाइव टीवी शो के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक ऐसे ऐप में निवेश करने की सलाह दी, जो ₹21,000 के निवेश को ₹6 लाख तक के मुनाफे में बदल देता है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: लद्दाख प्रदर्शनकारियों पर हमला करेगी भारतीय वायुसेना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल
PIB Fact Check में ये दावा पूरी तरह झूठा निकला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भारत सरकार द्वारा ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म का न तो समर्थन किया गय है और न ही उसमें निवेश की सलाह दी गई है। अगर आपके पास भी इस तरह की कोई पोस्ट आई है या शेयर की जा रही है तो इससे सावधान रहें। इस तरह के किसी भी संदिग्ध निवेश दावे का शिकार न बनें।
अगर आपके पास इस तरह की या कोई संदिग्ध पोस्ट, वीडियो या मैसेज आता है तो आप उसे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के व्हाट्ऐप नंबर +918799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर उसकी जानकारी दे सकते हैं। वीडियो की जांच-पड़ताल कर आप तक उससे जुड़ी सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: गृह मंत्रालय के कहने पर गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक, जानें वायरल वीडियो की हकीकत