पीएम नरेंद्र मोदी ने CJI बीआर गवई से की बात, बोले- उनपर हुए हमले से पूरे देश में है गुस्सा

Published : Oct 06, 2025, 10:13 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजेआई बीआर गवई से बात की। उन्होंने एक वकील द्वारा किए गए हमले की निंदा की। कहा कि समाज में इस तरह के निंदनीय कार्यों की जगह नहीं है।

Supreme Court: CJI बीआर गवई पर सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में हमला किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान राकेश किशोर नाम के वकील ने उनपर जूता उछाला, उन्हें जूता से मारने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने जस्टिस बी.आर. गवई से बात की। पीएम ने विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा दिखाए गए धैर्य की सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा,

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस बीआर गवई जी से बात की। आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्रोधित है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय काम के लिए कोई जगह नहीं है। यह पूरी तरह से निंदनीय है। मैं ऐसी स्थिति में जस्टिस गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

 

 

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की पीएम ने की निंदा

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर किए गए हमले की निंदा की। उन्होंने X पर लिखा, "पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं, पर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है। यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की बेहद दयनीय कानून-व्यवस्था को उजागर करता है।"

 

 

यह भी पढ़ें- अब सुप्रीम कोर्ट में कदम नहीं रख पाएगा CJI बीआर गवई पर जूता उछालने वाला वकील, हुई ये कार्रवाई

पीएम ने लिखा, "काश पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हिंसा करने के बजाय लोगों की मदद पर ज्यादा ध्यान देतीं। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे जनता के बीच काम करते रहें और चल रहे बचाव कार्यों में सहयोग करें।"

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में हंगामा, वकील ने CJI पर की जूता फेंकने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया