देश में जारी 3 मई तक लॉकडाउन में आज से नॉन-हॉटस्पॉट एरिया में छूट दी गई है। हालांकि इस दौरान किसानों को बड़ी राहत मिली है। छूट में किसान खेती से जुड़े कामों को कर सकेंगे। देश में बनाए गए 359 ग्रीन जोन एरिया में सरकार ने सशर्त राहत दी है।
नई दिल्ली. कोरोना से जारी जंग के बीच देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। हालांकि पीएम मोदी ने इस दौरान जहां एक भी कोरोना के केस नहीं है वहां 20 अप्रैल से सशर्त राहत देने की बात कही थी। जिसके बाद से आज से देश के 359 ग्रीन जोन में राहत भी मिलने लगी है। इसी क्रम में किसानों को बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए राहत में फसलों की कटाई और नए सीजन की बुवाई को देखते हुए राहत दी गई है।
छूट में किसान कर सकेंगे ये काम-
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। जबकि 559 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से अब तक 2800 से अधिका लोग ठीकक हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। यह 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।