नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन की गाइडलाइंस जारी कर दीं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। लेकिन इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक, किसान कर सकेंगे ये काम- 20 अप्रैल से किसान और कृषि मजदूर सभी तरह के काम कर सकेंगे। इसके अलावा कृषि उपज बाजार, राज्य या केंद्र द्वारा अधिसूचित मंडियां भी खुलेंगी।
- कृषि उपज की खरीद और न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित कराने में लगी एजेंसियों को छूट दी गई है। किसानों के माल को खरीदने के लिए खरीद केंद्र खुल सकेंगे।
- खेती-किसानी के काम आने वाली मशीनों की दुकानें, कस्टम हायरिंग सेंटर, उर्वरकों, कीट नाशकों और बीजों के उत्पादन और बिक्री को छूट मिल गई है।
- कृषि मशीनरी की दुकानें, स्पेयर पार्ट्स, मरम्मत की दुकानें खुल सकेंगी।
- बुआई, कटाई की मशीनों को किसान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले ला सकेगा।
- इसके अलावा पशु चिकित्सा अस्पताल भी खुले रहेंगे।
खुली रहेंगी जरूरी सेवाएंबैंक, एटीएम खुले रहेंगे। पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी की सप्लाई जारी रहेगी। मेडिकल, अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक खुले रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सामान बेचने वाली किराना, राशन, दूध, डेयरी, मीट मछली, चारा बेचने की दुकानें खुली रहेंगी। सब्जी फल के ठेले लगे रहेंगे।
भारत में कोरोना की स्थितिभारत में कोरोना संक्रमण के अब तक 11600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 390 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1300 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। यह 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।