कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोना लूट, चंडीगढ़ में बैठा है संदिग्ध, पुलिस को गिरफ्तारी का इंतजार

Published : Feb 15, 2025, 08:08 AM ISTUpdated : Feb 15, 2025, 08:13 AM IST
canada

सार

Canada Biggest Gold Hiest: कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी सोना लूट का संदिग्ध चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है। 32 वर्षीय सिमरन प्रीत पानेसर कनाडा में हुई दो करोड़ डॉलर कीमत के सोने की चोरी के मामले में मुख्य संदिग्ध है। 

Canada Biggest Gold Hiest: कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी सोना लूट का संदिग्ध चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है। वहीं, कनाडा की पुलिस उसे खोज रही है।अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस और कनाडा की न्यूज सेवा सीबीएस ने ये जानकारी दी है। एयर कनाडा का पूर्व मैनेजर, 32 वर्षीय सिमरन प्रीत पानेसर कनाडा में हुई दो करोड़ डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपए) कीमत के सोने की चोरी के मामले में मुख्य संदिग्ध है। कनाडा पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया है।

एयरपोर्ट के कार्गो कंपाउंड से लूट लिया था 400 किलो सोना

सिमरन प्रीत पानेसर अपनी पत्नी प्रीति पानेसर के साथ चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में किराये के मकान में रह रहा है। प्रीति पानेसर पूर्व मिस इंडिया उगांडा हैं और गायिका और अभिनेत्री भी हैं।अप्रैल 2023 में पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कंपाउंड से करीब 400 किलो सोना और 25 लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा चुरा ली गई थी। ये सोना और पैसा जूरिक से एक फ्लाइट से कनाडा पहुंचा था।

प्रीत चंडीगढ़ में सामान्य जीवन जी रहा है और अपने परिवार के कारोबार में मदद कर रहा है। दूसरी तरफ कनाडा की पुलिस इस उम्मीद में है कि वो खुद को पुलिस को सौंप दे। अखबार ने चंडीगढ़ में प्रीत पानेसर से बात करने की कोशिश भी की लेकिन उसने कानूनी कारणों का हवाला देकर बात करने से इनकार कर दिया। प्रीत कनाडा के ओंटारियो में रह रहा था और पुलिस की उसकी भूमिका पर शक होने से पहले उसने जाँच करने आई पुलिस को कार्गो क्षेत्र का दौरा भी कराया था।जब तक पुलिस को उस पर शक हुआ, वो कनाडा छोड़कर भारत आ गया था।

एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र से सोने को एक ट्रक में भरकर बाहर ले जाया गया था

जून 2024 में प्रीत के वकीलों के माध्यम से ये रिपोर्टें आईं थीं कि वो ख़ुद को पुलिस को सौंप देगा। लेकिन वो कभी पुलिस के पास नहीं पहुंचा। फिलहाल, पुलिस इस सबसे बड़ी सोना लूट की जाँच कर रही है। इस जाँच को 24कैरेट नाम दिया गया है। एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र से सोने को एक ट्रक में भरकर बाहर ले जाया गया था। कनाडा की पुलिस ने अपनी जांच के दौरान इस ट्रक के रूट को ट्रैक किया। ये ट्रक एयरपोर्ट से निकलकर करीब 28 किलोमीटर चला था।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मोदी पर छोड़ा बांग्लादेश, क्या है माजरा?

प्रीत पानेसर समेत कुल 9 संदिग्ध

फिलहाल सोने की इस सबसे बड़ी लूट के मामले में प्रीत पानेसर समेत कुल 9 संदिग्ध हैं। एक और संदिग्ध परमपाल संधू भी इस लूट के वक्त एयर कनाडा के लिए काम कर रहे थे। इस लूट में शामिल कुछ संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस को उम्मीद है कि प्रीत पानेसर भी अपने अधिवक्ता के जरिए सरेंडर कर देंगे। पुलिस ने लूट से जुड़े करीब चार लाख डॉलर और सोने की कुछ ब्रेसलेट बरामद की हैं।

जांच में सामने आया की लूट के बाद सोने को गला दिया गया था और कनाडा के बाहर भेज दिया गया था। हो सकता है इस सोने को दुबई या फिर भारत भी भेजा गया है। फिलहाल कनाडा में हुई सोने की इस सबसे बड़ी लूट की जाँच जारी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?
6 सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियांः 37803 पद-₹1.4 लाख तक सैलरी, जानें अप्लाई की लास्ट डेट