Bihar Economic Survey: 34 प्रतिशत परिवार गरीब, जानें किस जाति के क्या हैं आर्थिक हालात?

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Bihar Economic Survey) जारी कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार में 34.13 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।

 

Bihar Economic Survey Report. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार न सिर्फ जातिगत जनगणना कराई बल्कि पहली बार जाति आधारित सर्वेक्षण भी पेश किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 2 करोड़ 76 लाख 68 हजार 930 परिवारों में से 34.13 प्रतिशत परिवार गरीब हैं। यानि 94 लाख 42 हजार 786 परिवार गरीब हैं। राज्य सरकार ने अलग-अलग 5 कैटेगरी में आर्थिक हालातों की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें दावा किया गया है कि सबसे ज्यादा गरीब परिवार 34.13 अनुसूचित जातियों के हैं। सामान्य वर्ग के 25.09 प्रतिशत लोग सबसे कम गरीब हैं।

Bihar Economic Survey: क्या कहती है रिपोर्ट

Latest Videos

बिहार सरकार द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि हर एक आदमी की गणना की गई है। रिपोर्ट के अनुसार के अत्यंत पिछड़ी जातियों के 98 लाख 84 हजार 904 परिवार हैं। इनमे से 33.58 प्रतिश यानि 33 लाख 19 हजार 509 परिवार गरीब हैं। गरीबों में दूसरे नंबर पर पिछड़ा वर्ग के परिवार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहरा में पिछड़ा वर्ग के 74 लाख से ज्यादा परिवार गरीब हैं। तीसरे नंबर के गरीबों की संख्या अनुसूचित जातियों के परिवार की है। ऐसे 24 लाख 77 हजार से ज्यादा परिवार गरीब हैं।

Bihar Economic Survey: क्या कहते हैं आंकड़े

Bihar Economic Survey: सामान्य वर्ग के परिवार कम गरीब

बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में सामान्य वर्ग के एक चौथाई परिवार गरीब हैं। राज्य में सामान्य वर्ग के परिवारों की संख्या 42 लाख 28 हजार 282 है। इनमें से 10 लाख 85 हजार परिवार यानि 25.09 परिवार गरीब हैं। राज्य में कुल 5 कैटेगरी के अलावा एक और कैटेगरी अन्य प्रतिवेदित जातियों का रखा गया है, जिसनकी कुल संख्या 39 हजार 935 है। इनमें से 9474 परिवार यानि कुल 23.72 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।

यह भी पढ़ें

CM भूपेश बघेल ने अमित शाह का कौन सा चैलेंज किया स्वीकार, कहा-'तय करें समय और तारीख'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh