नीतीश कुमार ने राम विलास पासवान के लिए मांगा वोट, अगले ही पल सुधारी गलती, फिर कही ये बात

नीतीश कुमार ने एक जनसभा में राम विलास पासवान के लिए वोट मांगा। गलती पता चलते ही अगले पल उन्होंने माफी मांगी और चिराग पासवान का नाम लिया।

Vivek Kumar | Published : May 11, 2024 12:56 PM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा के दौरान दिवंगत नेता राम विलास पासवान के लिए वोट मांगा है। जी हां, यह सच है। दरअसल, नीतीश कुमार राम विलास के बेटे चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। उन्हें चिराग के लिए वोट करने की अपील करनी थी, लेकिन राम विलास के लिए वोट मांग बैठे। गलती का अहसास होते ही अगले पल उन्होंने सॉरी कहा और चिराग पासवान का नाम लिया।

चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से उनके पिता राम विलास पासवान चुनाव लड़ते थे। इस सीट से राम विलास 9 बार सांसद बने। उनका निधन 2020 में हो गया था।

Latest Videos

नीतीश बोले- चिराग नौजवान है आगे बढ़ेगा

जनसभा में नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार का कोई भी काम पीछे नहीं रहेगा। हर तरह से होगा। इसलिए हमलोग तो यह कहने आए हैं कि भाई राम विलास जी को दीजिए, सॉरी, राम विलास जी के पुत्र चिराग पासवान को दीजिए। जब इतना जादे (ज्यादा) देते ही थे राम विलास पासवान जी को तो इनको दीजिए। अभी तो नौजवान हैं। ये आगे बढ़ेगा। खूब काम करेगा।"

एनडीए में शामिल हैं नीतीश कुमार और चिराग पासवान

बिहार में नीतीश कुमार की जदयू और चिराग पासवान की लोजपा एनडीए में शामिल है। नीतीश कुमार के एनडीए में आने से पहले चिराग पासवान नीतीश कुमार का खूब विरोध करते थे। चिराग ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था।

चुनाव प्रचार के दौरान चिराग अपने पिता को खूब याद कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद चिराग ने कहा था कि मैं अपने पिता को बहुत याद कर रहा हूं। पहली बार उनके बिना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं। वह 2014 और 2019 में मेरे साथ थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान