INDIA गठबंधन पर नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा, कहा- कांग्रेस को मेन रोल मिला था लेकिन...

Published : Nov 02, 2023, 03:40 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 05:11 PM IST
nitishkumar

सार

पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने थोड़े हल्के-फुल्के माहौल में मुस्कुराते हुए कहा: हम उनसे बात कर रहे हैं।

INDIA bloc news: विपक्षी गठबंधन इंडिया में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही मतभेद सामने आने लगे हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बाद अब बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन की चुनाव तैयारियों पर बड़ी बात कर इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रोग्रेस की कमी के लिए कांग्रेस दोषी है। उन्होंने कहा कि ग्रुप के सबसे बड़े सदस्य के रूप में कांग्रेस को अग्रणी भूमिका सौंपी गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है।

कांग्रेस को पांच राज्यों के चुनाव में अधिक दिलचस्पी

पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने थोड़े हल्के-फुल्के माहौल में मुस्कुराते हुए कहा: हम उनसे बात कर रहे हैं। उन्हें INDIA गठबंधन में आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन हाल ही में उस मोर्चे पर ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस की दिलचस्पी पांच विधानसभा चुनावों में ज्यादा है। हम कांग्रेस को अग्रणी भूमिका सौंपने पर सहमत हुए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे अगली बैठक राज्य चुनाव संपन्न होने के बाद ही बुलाएंगे।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार बोले-जीतनराम मांझी महागठबंधन के साथियों की कर रहे थे BJP से जासूसी, अच्छा हुआ निकल गए

मुंबई में हुई थी आखिरी बार INDIA गंठबंधन की मीटिंग

INDIA समूह की आखिरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी। इस मीटिंग के बाद यह तय घोषणा हुई थी कि कांग्रेस अगली तारीखें तय करेगी। ऐसी चर्चा थी कि INDIA गठबंधन की मीटिंग दिल्ली में हो सकती है लेकिन अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, मध्य प्रदेश में भी गठबंधन की मीटिंग की संभावना थी लेकिन वहां भी नहीं हुई।

India गठबंधन के प्रभावी नेता हैं नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लिए एनडीए के विरोध में विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले प्रमुख नेताओं में एक हैं। विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए नीतीश कुमार की देखरेख में पहली मीटिेंग पटना में हुई थी। सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए उन्होंने देशभर में दौरा किया था और सभी दलों के प्रमुखों से मुलाकात कर आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर सबको लाने का प्रयास किया जोकि आज की तारीख में India के बैनर तले खड़े दिख रहे।

यह भी पढ़ें: 

I.N.D.I.A अलायंस का कौन बनेगा संयोजक? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इनकार !

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला