बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस सेवा को कहा अलविदा, VRS लेने के बाद अब शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसको तुरंत ही स्वीकृति मिल गई। यह कदम उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए उठाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 6:35 PM IST / Updated: Sep 23 2020, 12:06 AM IST

पटना. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसको तुरंत ही स्वीकृति मिल गई। यह कदम उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए उठाया है। केंद्र ने उनके वीआरएस को स्वीकार कर लिया। अब वे जल्द ही विधिवत रूप से राजनीतिक पारी शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं। जानकारों की मानें तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों की मानें तो बिहार सरकार ने गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस का आवेदन केंद्र को मंगलवार की शाम को ही भेजा था। DGP के इस्तीफ़े और वीआरएस की ख़बर पिछले कई दिनों से चल रही थी। दो दिन पहले ही  गुप्तेश्वर पांडेय  ने अपने गृह ज़िले बक्सर का दौरा किया था। वे वहां के जनता दल यूनाइटेड के ज़िला अध्यक्ष से भी मिले थे। हालांकि उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में चुनाव और राजनीति में शामिल होने की खबरों को अफ़वाह बताया था। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति चुनाव कैसे लड़ सकता है।

Latest Videos

CM नितीश ने सबके सामने दी थी चुनाव लड़ने की सलाह 
इस बार भी शिक्षक दिवस पर सबके सामने नीतीश कुमार ने उनसे चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा था। उस कार्यक्रम से निकलकर पांडेय सीधे खादी के कपड़े खरीदने के लिए खादी ग्राम उद्योग की दुकान में गए थे जो काफ़ी चर्चा का विषय रहा था। बताया जा रहा है कि CM नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने के बाद अब वे राजनीति में पदार्पण ही नहीं कर रहे बल्कि जल्द ही चुनावी मैदान में कूदने वाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'